Kisan Credit Card: अगर हाल ही में आपका सामना भी ऐसे वायरल मैसेज से हुआ है जहां ये दावा किया गया है कि सरकार किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोगों को बिना ब्याज पर लोन दे रही है, तो सावधान हो जाएं क्योंकि ये खबर पूरी तरह फर्जी है. इसका खुलासा खुद सरकार ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट PIB फैक्ट चेक के जरिए ट्वीट कर किया है. ट्वीट के जरिए बताया गया है कि सरकार ने ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया है. किसान क्रेडिट कार्ड के तहत दिए जाने वाले 3 लाख रुपए तक के लोन पर 7% की दर से ब्याज लगता है. PIB फैक्ट चेक ने इस तस्वीर को भी पोस्ट किया है, जिसमें कहा गया है कि 1 अप्रैल से KCC पर ब्याज दर शून्य होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

सरकार ने किया साफ 

सरकार ने अपने अकाउंट से ट्वीट के जरिए ये साफ किया है कि इस तरह का कोई भी फैसला उनके द्वारा नहीं लिया गया है. इस वायरल फोटो में नरेन्द्र सिंह तोमर की तस्वीर भी शामिल की गई है.  इस पिक्चर में यहां तक दावा किया गया है कि अभी किसानों को 4% ब्याज देना पड़ता है. और इस फैसले के बाद केंद्र सरकार के ऊपर 16,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा.

 

 

किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए सस्ते दरों पर पैसा दिया जाता है. इसके लिए अप्लाई करना भी बेहद आसान है. इसे लिए किसान या तो बैंक की वेबसाइट या फिर pm kisan सम्मान निधि स्कीम के आधिकारिक पोर्टल के जरिए आवेदन कर फायदा उठा सकते हैं. आपको इस वेबसाइट पर KCC के एप्लीकेशन फॉर्म का विकल्प मिल जाएगा. कई बार देखने में आता है कि बैंक आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना रहे हैं. ऐसे में सरकार ने क्रेडिट कार्ड योजना को पीएम किसान स्कीम से लिंक कर दिया है.