SBI YONO app shopping Offer: गर्मियों के मौसम ने दस्तक दे दी है. मौसम बदलने के साथ ही लोगों का पहनावा भी बदलने वाला है. कई सारी कंपनियां कपड़ों से लेकर अन्य जरूरी चीजों पर भारी भरकम छूट देने का काम कर रही है. ऐसे में इनका भरपूर मजा लेने ले लिए अगर बैंक की ओर से भी डिस्काउंट ऑफर दे दिया जाए तो फिर ग्राहकों के लिए इससे बड़ी खुशखबरी और क्या हो सकती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, समय-समय पर कई सारे बैंक अपने ग्राहकों को ऑफर देने का काम करती रहती है. दीवाली से लेकर होली जैसे बड़े त्योहारों पर तो लगभग सभी बैंकों की ओर से डिस्काउंट ऑफर पेश किए जाते हैं. लेकिन भारतीय स्टेट बैंक ने समर के सीजन को देखते हुए ग्राहकों को दिल खोलकर शॉपिंग करने का ऑफर दिया है. बस यहां कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

मिल रहा है अधिकतम 70 फीसदी तक का डिस्‍काउंट

अगर ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंकिंग ऐप YONO के जरिये ऑर्डर करते हैं तो जबरदस्‍त डिस्‍काउंट दिया जाएगा. एसबीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी शेयर की है. बैंक ने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि टॉप फैशन ब्रांड पर आपको कई छूट वाली डील मिलेंगी. अगर आप YONO ऐप के जरिये ऑर्डर करते हैं तो ब्रांड के हिसाब से तगड़ी छूट दी जाएगी. इस पर ग्राहक को अधिकतम 70 फीसदी तक का डिस्‍काउंट मिल रहा है. 

इस तरह उठाएं ऑफर का फायदा

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से SBI योनो ऐप डाउनलोड करना होगा. रजिस्ट्रेशन के समय, उस सिम का उपयोग करें जिससे संबंधित बैंक खाता जुड़ा है. इसके बाद, यूजर को मोबाइल नंबर के वेरिफिकेशन के लिए एक एसएमएस प्राप्त होगा. टर्म एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करने के बाद ओके बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको एक एक्टिवेशन कोड आएगा. यह एक्टिवेशन कोड 30 मिनट के लिए ही एक्टिवेट होगा. एक बार एसबीआई योनो एप डाउनलोड होने के बाद आप ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए मिलने वाले सभी ऑफर्स का फायदा उठा सकेंगे.