Sovereign Gold Bond: आज से सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका खुल गया है. अगर आप भी सस्ती दरों पर सोना खरीदने की चाहत रखते हैं तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में पैसा लगा सकते हैं. आज यानी 28 फरवरी से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश खुला है और यहां 4 मार्च तक पैसा लगाया जा सकता है. बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से जारी किया जाता है. आरबीआई ने इसकी कीमत 5,109 रुपये प्रति ग्राम तय किया है. RBI ने बताया कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 सीरीज X का सब्सक्रिप्शन 28 फरवरी से खुलने जा रहा है. 

ऑनलाइन इन्वेस्टर्स को मिलेगी छूट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत सरकार ने रिजर्व बैंक के परामर्श से ऑनलाइन आवेदन करने वाले इंवेस्टर्स को नाममात्र मूल्य से 50 रुपये प्रति ग्राम कम की छूट देने का फैसला किया है. आरबीआई ने कहा, 'ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,059 रुपये प्रति ग्राम होगा.' बता दें कि सीरीज IX का इश्यू प्राइस, जो 10-14 जनवरी के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, 4,786 रुपये प्रति ग्राम सोना था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कैसे कर सकेंगे निवेश

वित्त मंत्रालय ने बताया कि यह बॉन्ड बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL), डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (NSE और BSE) के माध्यम से बेचे जाएंगे.

 

कितना कर सकते हैं निवेश

 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign gold bond) में आप मिनिमम पॉसिबल इन्वेस्टमेंट 1 ग्राम सोना होगा. मंत्रालय ने बताया कि इंवेस्टर्स को 2.5 फीसदी सालाना की निश्चित दर से नाममात्र मूल्य पर भुगतान किया जाएगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में प्रत्येक साल में इंवेस्टमेंट की अधिकतम सीमा व्यक्तिगत और HUF के लिए 4 किलोग्राम, ट्रस्ट और ऐसी अन्य संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम होगी.