SIP Investment: बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है. सबसे ज्‍यादा क्रेज इक्विटी स्‍कीम्‍स को लेकर है और इसको सबसे बड़ा बूस्‍ट सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍ट प्‍लान यानी SIP से मिल रहा है. दिसंबर 2021 के आंकड़े देखें, तो इक्विटी स्‍कीम्‍स में करीब 25,000 करोड़ रुपये का निवेश आया. वहीं, अगर हम मंथली SIP कंट्रीब्‍यूशन की बात करें तो यह 11,305 करोड़ रुपये रहा. एक्‍सपर्ट मान रहे हैं कि निवेशक बाजार की गिरावट का फायदा उठा रहे हैं और SIP के जरिए निवेश को बेहतर मान रहे हैं. 

SIP पर क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडलवाइस म्‍यूचुअल फंड के हेड (सेल्‍स) दीपक जैन का कहना है, रिटेल निवेशक मान रहे हैं कि सिस्‍टमैटिक या अनु‍शासित तरीके से निवेश लंबी अवधि में ज्‍यादा फायदा और कम अस्थिर होता है. इसलिए वे रेग्‍युलअर निवेश के लिए SIPs को तरजीह दे रहे हैं. वहीं, बैलेंस्‍ड एडवांटेज फंड या डायनेमिक फंड्स के लिए एकमुश्‍त निवेश का ऑप्‍शन अपना रहे हैं. इसका मतलब कि निवेशकों का फोकस सिर्फ रिटर्न नहीं बल्कि रिस्‍क एडजस्‍टेड रिटर्न पर है. इसके लिए SIP एक बेहतर ऑप्‍शन है. 

बीपीएफ फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है कि म्‍यूचुअल फंड में निवेशकों का भरोसा पहले से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. निवेशक अब अधिक मैच्‍योर बिहैवियर दिखा रहे हैं. बाजार में गिरावट को एक अवसर के तौर पर देख रहे हैं. इसलिए एकमुश्‍त की बजाय SIP के जरिए निवेश को ज्‍यादा तरजीह दे रहे हैं. SIP में हर गिरावट पर खरीदना एक बेहतर स्‍ट्रैटजी है. SIP को लेकर लगातार बढ़ता ट्रेंड यह भी दिखाता है कि मार्केट में लिक्विडिटी बनी हुई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

SIP के हुए 4.91 करोड़ अकाउंट

AMFI की ओर से जारी दिसंबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में SIP (systematic investment plan) कंट्रीब्‍यूशन बढ़कर 11,305 करोड़ रुपये हो गया. नवंबर में यह 11,005 करोड़ रुपये था. पिछले महीने SIP अकाउंट्स की संख्‍या बढ़कर 4.91 करोड़ हो गई, जो नवंबर 2021 में 4.78 करोड़ थी.

आंकड़ों के मुताबिक, लगातार 10वें म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स में इनफ्लो बढ़ा है. दिसंबर में 25,076.71 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो इक्विटी म्यूचुअल फंड में हुआ. यह आंकड़ा नंवबर में 11,615 करोड़, अक्टूबर में 5,215 करोड़, सितंबर में 8,677 करोड़ और अगस्त में 8,666 करोड़ रुपये था. इस साल मार्च से लगातार इक्विटी स्‍कीम्‍स में निवेशक पैसा लगा रहे हैं. मार्च से अब तक 85,381 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो इस सेगमेंट में हो चुका है.