Silver investment 2022: चांदी (silver) की कीमतों में दिन प्रति दिन बढ़ोत्तरी देखने मिल रही है. अगर आप भी चांदी में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका हो सकता है. देश की दूसरी सबसे बड़ी म्यूच्युअल फंड (Mutual fund) कंपनी ICICI प्रूडेंशियल ने हाल ही में सिल्वर का ETF फंड ऑफ फंड, नया फंड ऑफर लॉन्च किया है. इसके लिए सब्सक्रिप्शन 13 जनवरी से शुरू हो गया है, और 27 जनवरी को बंद हो जाएगा. इसमें केवल 100 रुपए से भी निवेश किया जा सकता है.

बिना डीमैट खाते (Demat Account) के करें निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

इस समय कई सरे स्लिवर ईटीएफ लॉन्च किए जा रहे हैं. लेकिन देश का पहला Silver ETF फंड  ICICI प्रूडेंशियल द्वारा ही लॉन्च किया गया था. यह एक ओपन फंडेड FOF स्कीम है. इस योजना में निवेशक बिना डीमैट अकाउंट के भी निवेश कर सकते हैं. कम से कम  100 रुपए के निवेश से भी इस योजना में निवेश किया जा सकता है.

सिल्वर के सभी असेट क्लास का मिला-जुला प्रोडक्ट 

यह एक तरह से सिल्वर के सभी असेट क्लास का मिला-जुला प्रोडक्ट है. चांदी में निवेश महंगाई और संकट के समय काफी फायदेमंद हो सकता है. चांदी एक जरूरी कमोडिटी है. यह भौतिक चांदी की कीमतों को ट्रैक करता है. यह NFO फिजिकल चांदी और एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव सिल्वर में भी निवेश करेगा. इस NFO में SIP के जरिए भी निवेश किया जा सकता है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

संकट के समय चांदी का बढ़िया प्रदर्शन 

अगर आंकड़ों की बता की जाए तो ये देखने में आता है कि चांदी ने 3 बड़े संकटों के दौरान बढ़िया प्रदर्शन किया.  साल 2008 में सबप्राइम क्राइसिस, उसके बाद टैपर और अब कोरोना का संकट. इन तीनों ही मुश्किल के समय में चांदी ने एक असेट क्लास के रूप में इक्विटी से बेहतर परफॉर्म किया है.