सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign gold bond) में निवेश करना अब और आसान हो गया है. गोल्‍ड बॉन्‍ड की खरीद अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हाल में शुरू हुए पोर्टल भी की जा सकती है. RBI की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा कि सॉवरेन गोल्ड बांड योजना 2021-22- सीरीज-8 का सब्‍सक्रिप्‍शन अभी 3 दिसंबर 2021 तक के लिए खुला है. सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड उसके नए पोर्टल 'आरबीआई रिटेल डाइरेक्ट डॉट ऑर्ग डॉट इन' (https://rbiretaildirect.org.in) पर जाकर खरीदा जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी तक गोल्ड बांड को तमाम कॉमर्शियल बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), निर्धारित डाकघरों और मान्य शेयर बाजारों के जरिये ही बेचा जाता था् लेकिन खरीदारों के लिए आरबीआई का पोर्टल भी एक नया ऑप्‍शन बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने इस नए पोर्टल लॉन्‍च किया था. इस पोर्टल पर जाकर कोई व्यक्ति सीधे ही ट्रेजरी बिलों, सिक्‍युरिटीज, सॉवरेन गोल्ड बांड (SGB) और स्‍टेट डेवलपमेंट लोन्‍स (SDLs) की खरीदारी कर सकता है. 

क्‍या है RBI की स्‍कीम

केंद्रीय बैंक की नई स्‍कीम के तहत रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को ऑनलाइन रिटेल डायरेक्‍ट गिल्‍ट अकाउंट (RDG Account) खोलने की सुविधा होगी. इन अकाउंट्स को निवेशकों के सेविंग्‍स अकाउंट्स से जोड़ा जा सकता है. रिटेल डाइरेक्ट गिल्ट (RDG) अकाउंट्स का इस्तेमाल सरकारी सिक्‍युरिटीज के जारी होने की प्रक्रिया का हिस्सा बनने और सेकंडरी मार्केट एक्टिविटी में शिरकत करने में किया जा सकता है. 

 

SGB की आठवीं किस्‍त

सरकार की ओर से सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम 2021-22 की आठवीं किस्‍त 29 नवंबर को जारी कर दी गई है. यह 3 दिसंबर तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुली रहेगी. सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड (SGB) के जरिए आप डिजिटल फॉर्म में गोल्‍ड में निवेश कर सकते हैं. आपको ज्‍वैलरी, बिस्किट या सिक्‍के के रूप में खरीदने की कोई जरूरत नहीं होगी. रिजर्व बैंक (RBI) ने SGB की 8वीं किस्त के लिए इश्यू प्राइस 4,791 प्रति ग्राम तय किया गया है. ऑनलाइन अप्‍लाई करने पर 50 रुपये प्रति गाम की छूट मिलेगी.