COVID Vaccine: सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) अगले दो महीने में एक और कोविड वैक्‍सीन बाजार में उतार सकती है. सीरम इंस्‍टीट्यूट के सीईओ अदर पूनावाला (Adar Poonawalla) ने शुक्रवार को बताया कि इस साल अक्‍टूबर तक एडल्‍ट यानी 18 साल से ज्‍यादा उम्र वालों के लिए कोवोवैक्‍स वैक्‍सीन (Covovax vaccine) लॉन्‍च हो सकती है. बच्‍चों के लिए यह वैक्‍सीन 2022 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) तक उपलब्‍ध होने की उम्‍मीद है. देश में अभी तीन वैक्‍सीन कोवैक्‍सीन (Covaxin), कोविशील्‍ड (Covishield) और स्‍पूतनिक वी (Sputnik V) उपलब्‍ध हैं. जल्‍द ही कई और वैक्‍सीन की सप्‍लाई शुरू होने की उम्‍मीद है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अदर पूनावाला ने संसद में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 30 मिनट चली. मीटिंग के बाद अदर पूनावाला ने कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से सीरम इंस्‍टीट्यूट सभी तरह का सपोर्ट मिला है. उन्‍हें किसी तरह की फाइनेंशियल दिक्‍कत नहीं है. उन्‍होंने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया. उन्‍होंने कहा कि सीरम जल्‍द ही कोविशील्‍ड का प्रोडक्‍शन बढ़ाएगी, जिससे की डिमांड को पूरा किया जा सके. 

जनवरी-फरवरी तक बच्‍चों के लिए कोवोवैक्‍स

बच्‍चों की वैक्‍सीन के बारे में पूछे जाने पर पूनावाला ने कहा, ''बच्‍चों के लिए कोवोवैक्‍स अगले साल की पहली तिमाही जनवरी-फरवरी तक लॉन्‍च होगी.'' एडल्‍ट के लिए यह वैक्‍सीन अक्‍टूबर तक आ जाएगी. हालांकि यह ड्रग रेग्‍युलेटर DCGI की मंजूरी पर निर्भर करेगा. कोवोवैक्‍स की भी दो डोज लेनी होगी. इसकी कीमत पर भी फैसला लॉन्‍च के समय किया जाएगा. 

कोविशील्‍ड के प्रोडक्‍शन क्षमता पर पूनावाला ने कहा कि सह वैक्‍सीन ऑक्‍सफोर्ड एंड एस्‍ट्राजेनेका के साथ लाइसेंसिंग एग्रीमेंट के तहत सीरम भारत में मैन्‍युफैक्‍चरिंग और सप्‍लाई कर रही है. फिलहाल 13 करोड़ डोज हर महीने की प्रोडक्‍शन क्षमता है. इसे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

हेल्‍थ मिनिस्‍टर से भी की मुलाकात

इससे पहले, अदर पूनावाला की हेल्‍थ मिनिस्‍टर मनसुख मांडविया से भी मुलाकात हुई. मांडविया ने ट्वीट कर बताया कि पूनावाला के साथ के मुलाकात में कोविशील्‍ड के प्रोडक्‍शन और सप्‍लाई को लेकर बातचीत हुई. मांडविया ने कहा, ''कोविड19 से निपटने में मैं उनके रोल की सराहना करता हूं. उन्‍हें भरोसा दिलाता  हूं कि वैक्‍सीन प्रोडक्‍शन के लिए सरकार का सपोर्ट जारी रहेगा.'' 

बच्‍चों पर ट्रायल की सिफारिश

पिछले महीने, भारत की सेंट्रल ड्रग अथॉरिटी के एक एक्‍सपर्ट पैनल ने सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया को  2 से 17 साल के बच्‍चों पर कुछ तय शर्तों के साथ कोवोवैक्‍स का 2/3 फेज का ट्रायल  को मंजूरी देनी की सिफारिश की थी. इस ट्रायल में 920 ब्‍च्‍चे शामिल होंगे. यह 10 शहरों में 12-17 और 2-11 साल के बीच 460-460 के बैच में ट्रायल किया जाएगा.