SBI Scheme: अगर आप मार्केट का रिस्‍क बिना लिए हर महीने SIP की तरह निवेश करना चाहते हैं, तो बैंकों का रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) एक बेहतर ऑप्‍शन है. SBI भी कस्‍टमर को रेकरिंग डिपॉजिट (RD) अकाउंट खुलवाने की सुविधा देता है. बैंक की किसी भी ब्रांच में कस्‍टमर यह अकाउंट मिनिमम 100 रुपये से खुलवा सकते हैं. एसबीआई के आरडी अकाउंट में मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं है. यानी, आप जितना चाहें अमाउंट मंथली किस्‍त यानी आरडी के रूप में डिपॉजिट कर सकते हैं. इस अकाउंट में कस्‍टमर धीरे-धीरे बड़ा कॉर्पस बना सकता है. SBI में RD अकाउंट मिनिमम 12 महीने और मैक्सिमम 120 महीने के लिए खुलवाया जा सकता है. 

SBI RD: 10 हजार मंथली जमा, 5 साल में 6.60 लाख

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI अपने रेकरिंग डिपॉजिट यानी RD पर अपने टर्म डिपॉजिट के टेन्‍योर पर मिलने वाला ब्‍याज ही देता है. अब अगर आपने 10,000 मंथली की RD अगले 5 साल तक करते हैं. SBI में 5 साल की RD पर रेग्‍युलर कस्‍टमर को सालाना 5.40 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. इस तरह, 10 हजार मंथली की आरडी जब पांच साल में मैच्‍योर होगी, तो आपको कुल 6.90 लाख (6,89,699) रुपये मिलेंगे. इसमें 6 लाख रुपये आपका निवेश होगा, जबकि ब्‍याज से 89,699 रुपये की इनकम होगी.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

लोन की भी मिलती है सुविधा 

SBI आरडी अकाउंट पर कस्‍टमर्स को ओवर ड्रॉफ्ट (OD) और लोन की सुविधा भी मिलती है. यानी, जरूरत पर आप अपने आरडी अकाउंट में डिपॉजिट पर लोन ले सकते हैं. बैंक आरडी अकाउंट का एक यूनिवर्सल पासबुक भी देता है. इसमें इंडिविजुअल को नॉमिनेशन की भी सुविधा मिलती है. आरडी अकाउंट को SBI की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर भी कराया जा सकता है. 

किस्‍त नहीं जमा करने पर पेनल्‍टी 

SBI में अगर आपने 5 साल या इससे कम के टेन्‍योर की RD कराई है और समय पर किस्‍त डिपॉजिट करते हैं, तो प्रति 100 रुपये पर 1.50 रुपये पेनल्‍टी देनी पड़ेगी. वहीं, अगर आडी 5 साल से ज्‍यादा की है, तो यह पेनल्‍टी प्रति 100 रुपये पर 2 रुपये होगी. वहीं, अगर लगातार 6 किस्‍त नहीं जमा की तो बैंक अकाउंट बंद कर देगा और बची रकम अकाउंट होल्‍डर को दे देगा.