Best fd rates in india: भारत में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) निवेश का एक पारंपरिक और भरोसेमंद ऑपशन है. आज भी अधिकांश लोग बैंक एफडी (Bank FD) में  पैसा लगाने को तरजीह देते हैं. FD में एक खासियत यह है कि इसमें ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल तक की अवधि तक डिपॉजिट का विकल्‍प मिलता है. इसका मतलब कि आप जितने समय के लिए चाहें अपने पैसे को एक सुरक्षित जगह पार्क कर सकते हैं और  एक निश्चित रिटर्न हासिल कर सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अब आप 1 साल के  FD में पैसा लगाना चाहते हैं तो चार बड़े बैंकों में आपको कितना रिटर्न मिलेगा. यहां हमने SBI, PNB, HDFC बैंक और ICICI बैंक के  FD रेट्स को लिया है.

एसबीआई की ब्‍याज दर (FD interest rates SBI)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश का सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) इस समय एक साल की FD पर 5.0 फीसदी सालाना का ब्‍याज ऑफर कर रह है. यहां यह ध्‍यान रखें कि अगर एफडी की मैच्‍योरिटी एक दिन  भी कम हुई तो ब्‍याज दर सीधे घटकर 4.40 फीसदी सालाना रह जाएगी.  वहीं, सीनियर सिटीजन को एक साल की FD पर 5.50 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. 8 जनवरी 2021 से ये ब्‍याज दरें लागू हैं.

पीएनबी की ब्‍याज दर (FD interest rates in PNB) 

पंजाब नेशनल बैंक ( PNB) इस समय एक साल की FD पर 5.10 फीसदी सालाना का ब्‍याज ऑफर कर रह है. अगर एफडी की मैच्‍योरिटी एक दिन भी कम हुई तो ब्‍याज दर सीधे घटकर 4.50 फीसदी सालाना रह जाएगी.  वहीं, सीनियर सिटीजन को एक साल की FD पर 5.60 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. 1 मई 2021 से ये ब्‍याज दरें लागू हैं. 

एचडीएफसी बैंक की ब्‍याज दर (FD interest rates in HDFC bank)

प्राइवेट सेक्‍टर का एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) इस समय एक साल की FD पर 4.90 फीसदी सालाना का ब्‍याज ऑफर कर रह है. ध्‍यान रखें कि अगर एफडी की मैच्‍योरिटी एक दिन  भी कम हुई तो ब्‍याज दर सीधे घटकर 4.40 फीसदी सालाना रह जाएगी.  वहीं, सीनियर सिटीजन को एक साल की FD पर 5.40 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. 21 मई 2021 से ये ब्‍याज दरें लागू हैं. 

आईसीआईसीआई बैंक की ब्‍याज दर (FD interest rates in ICICI bank)

प्राइवेट सेक्‍टर का आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank) इस समय एक साल की FD पर 4.90 फीसदी सालाना का ब्‍याज ऑफर कर रह है. ध्‍यान रखें कि अगर एफडी की मैच्‍योरिटी एक दिन  भी कम हुई तो ब्‍याज दर सीधे घटकर 4.40 फीसदी सालाना रह जाएगी.  वहीं, सीनियर सिटीजन को एक साल की FD पर 5.40 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. 21 अक्‍टूबर 2020 से ये ब्‍याज दरें लागू हैं. 

FD रेट 2 करोड़ से कम डिपॉजिट पर लागू 

SBI, PNB, HDFC bank और ICICI bank की एक साल की एफडी रेट्स को लेकर यह जान लें कि यह ब्‍याज आपको 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर मिलेगा. अगर आपका डिपॉजिट 2 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है तो ब्‍याज दरें बदल जाएंगी. बता दें, चारों बैंकों के एफडी रेट की जानकारी उनकी ऑफिशियल वेबसाइट से  ली गई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप