SBI Marriage Loan: अब आपको अपनी बेटी की शादी में पैसे की चिंता करने की जरुरत नहीं है. आप घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक के चक्कर काटने की जरुरत नहीं होगी. आज के समय में कई बैंक घर बैठे लोन दे रहे हैं. जिसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी. आपको अपने डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके ऐप में अपलोड करना होगा. इसके बाद आपको कुछ ही दिन में बैंक की तरफ से लोन जारी कर दिया जाएगा. इतनी सैलरी होनी जरूरी इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपकी सैलरी एसबीआई अकाउंट में आती हो.मतलब कि आपका एसबीआई में सैलरी अकाउंट हो. इसके साथ ही आपकी हर माह की सैलरी 15000 रुपये या उससे अधिक होनी चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत इसके लिए आपको अपनी और अपनी बेटी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आपके पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट और वोटर आईडी कार्ड भी होना चाहिए. इसमें आपको आसानी से 20 लाख तक का लोन मिल सकता है. इस लोन को चुकाने का समय 6 महीने से 72 महीने तक का होता है.

जानें क्या है ब्याज दरें

इसकी ब्याज दरें 10.65% से शुरू होती हैं और 20 लाख रु. तक का लोन 6 वर्ष तक के लिए लिया जा सकता है. SBI वेडिंग लोन एक सामान्य पर्सनल लोन ही है यानी आप किसी भी एसबीआई पर्सनल लोन का उपयोग शादी के लिए कर सकते हैं, जैसे SBI एक्सप्रेस लोन, SBI क्लिक पर्सनल लोन, आदि कैसे कर सकती हैं अप्लाई?

  • SBI की वेबसाइट में जाकर लोन के लिए अप्लाई करना होगा.
  • YONOऐप में जाकर एसबीआई लोन के लिए सर्च करें.
  • स्क्रीन पर दिख रहे ऑप्शन में से लोन के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • आपको इसमें पर्सनल लोन को सेलेक्ट करना होगा.
  • उसके बाद अगले पेज में आपको एक्सप्रेस क्रेडिट लोन के अंदर क्लिक करके अप्लाई करे.
  • अपनी सभी जानकारी को एक फॉर्म में भरना होगा और अपने डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
  • इसके बाद आपको सबमिट करें.

वेरीफाई के लिए बैंक से आएगा कॉल फिर आपको कुछ दिनों के बाद जानकारी को वेरीफाई करने के लिए बैंक से कॉल आएगी. इसके बाद जब सारी जानकारी वेरीफाई हो जाएगी तो आपको  बैंक से लोन मिल जाएगा.