SBI Home Loan: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (State Bank of India-SBI) ने  घर खरीदने वालों को बड़ा तोहफा दिया है. एसबीआई ने होम लोन पर ब्याज दर को कम कर दिया है. इसके साथ ही SBI में Home Loan Interest Rate की शुरुआती दर 6.70 फीसदी हो गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कम किया होम लोन रेट (SBI reduced home loan interest rates)

एसबीआई ने होम लोन की दरों को और कम कर दिया है. इसकी शुरुआती दर 6.70% फीसदी हो गई है. अब 30 लाख तक के लोन पर घर खरीदारों को 6.70 फीसदी के दर से ब्याज देना होगा. वहीं 30 लाख से ज्यादा और 75 लाख तक के लोन पर 6.95 फीसदी Interest rate तय किया गया है. 75 लाख से ज्यादा के होम लोन पर घर खरीदारों को 7.05 फीसदी ब्याज देना होगा.

एसबीआई का कहना है कि वो देश का एकमात्र बैंक बन गया है जहां होम लोन रेट 6.70 फीसदी से शुरू हो रही है. बैंक के एमडी  (Retail & Digital Banking) C S Setty ने इस मौके पर कहा कि बैंक के इस कदम से कंज्यूमर को बड़ी राहत मिलेगी और इससे ईएमआई अमाउंट में गिरावट आएगी.

महिलाओं के लिए खास ऑफर (Special offer for women)

वहीं महिलाओं के लिए भी बैंक ने खास ऑफर पेश किया है. अगर कोई महिला लोन के लिए अप्लाई करती है तो उसे 5 bps यानी (5 बेसिस प्वाइंट) तक की छूट मिलेगी. वहीं होम लोन कस्टमर को YONO app के जरिए कर्ज लेने पर भी 5 bps तक की छूट मिलेगी. एसबीआई ने कहा है कि डिजिटल इंसेंटिव को बढ़ाने देने के लिए यह फैसला लिया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.