SBI-HDFC बैंक के बाद अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank) और यूको बैंक (UCO Bank) ने MCLR में कटौती की है. इससे होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और दूसरे तरह के लोन सस्‍ते हो जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूनियन बैंक ने MCLR घटाया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक साल की MCLR को 0.05 प्रतिशत कम करके 8.20 प्रतिशत कर दिया है. यूनियन बैंक ने अपने अलग-अलग लोन पर MCLR में 0.05 से 0.10 प्रतिशत तक कटौती की है. बैंक ने कहा कि एक साल के कर्ज पर MCLR को 8.25 प्रतिशत से घटाकर 8.20 प्रतिशत किया गया है. 

MCLR में बदलाव

Union Bank ने एक दिन के कर्ज पर MCLR को 0.10 प्रतिशत कम करके 7.75 प्रतिशत किया गया है. एक महीने से छह महीने के लोन के लिए इसे 7.80 से 8.05 प्रतिशत के बीच रखा है. बैंक ने कहा की नई दरें 11 दिसंबर से प्रभावी हैं.

यूको बैंक ने भी कम किया रेट

सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने अपने कर्ज पर MCLR में 0.10 प्रतिशत कटौती की है. नई दरें मंगलवार से प्रभावी हो गई हैं. बैंक की एमसीएलआर दर अब 0.10 प्रतिशत घटकर 8.30 प्रतिशत रह गई. इससे पहले यह 8.40 प्रतिशत पर थी.

जी बिजनेस TV Live देखें :

ये है डिटेल

बैंक के कर्ज यानी एक दिन, एक माह, तीन माह और छह माह अवधि के कर्ज पर दरों में 0.10 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है. बैंक ने कहा है कि इसके साथ ही उसके एमसीएलआर से जुड़े सभी कर्ज की ब्याज दर इसी अनुपात में सस्‍ती हो जाएंगी.