SBI फ्लेक्सी डिपॉजिट: अगर आप पैसों की बचत करना चाहते हैं और अच्छी स्कीम की तलाश में हैं तो Statae Bank of India (SBI) आपको शानदार मौका दे रहा है. एसबीआई अपने ग्राहकों को रिकरिंग डिपॉजिट (Rackering Deposit) की सुविधा देता है इसके साथ एक और स्कीम (scheme) है जिससे ग्राहक लाभ उठा सकते हैं. इस स्कीम का नाम है SBI फ्लेक्सी डिपॉजिट. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको न्यूनतम डिपॉजिट स्कीम में एक अकाउंट खुलवाना होगा, बाद में आप अपनी बचत के आधार पर पैसे बढ़ा सकते हैं. स्कीम की सबसे खास बात है कि इसमें किस्त की रकम तय नहीं है. आप अपने आधार पर यह तय कर सकते हैं जबकि Recurring Deposit में आपको फिक्स राशि किस्त के रूप में देनी होती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैक्सिमम डिपॉजिट अमाउंट 50,000 रुपये (Maximum deposit amount of Rs 50,000)

इस योजना की खूबी यह भी है कि आप एक महीने में सिर्फ एक बार नहीं जब मन चाहे पैसा भर सकते हैं. किस्त भरने को लेकर कोई बाध्यता नहीं है. इस स्की म में आपको कम से कम 5000 रुपये सालाना जमा करने होंगे. मैक्सिमम डिपॉजिट अमाउंट 50,000 रुपये प्रति वित्त वर्ष ( Financial year) है.

वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज (More interest to senior citizens)

SBI फ्लेक्सी डिपॉजिट स्कीम कम से कम 5 साल और अधिकतम 7 साल के लिए है. इस योजना में ब्याज दर टर्म डिपोजिट जैसी ही रहती है. इस पर सालाना 5.40 ब्याज दर है. योजना वरिष्ठ नागरिकों और राहत देते हुए सालाना 6.20 फीसद की ब्याज दर देती है. वहीं इसमें कोई उम्र सीमा तय नहीं है.

नाबालिग भी उठा सकते हैं फायदा (Minors can also benefit)

नाबालिग भी इस स्कीम का फायद उठा सकते हैं. इसमें समय अवधि से पहले भी प्रीमैच्योर क्लोजर की सुविधा है, अगर आप पहले पैसे निकालते हैं तो 5 लाख रुपये तक के डिपॉजिट में सभी टेन्योर में 0.50 फीसद की कटौती की जायेगी. पांच लाख से अधिक डिपॉजिट पर 1 फीसद घटेगी. सबसे खास बात है कि अगर आप अकाउंट खुलवा लेते हैं और इसे चलाने की योजना नहीं है तो आप 7 दिन पूरा होना पर इसे बंद भी करा सकते हैं. इसमें कोई ब्याज नहीं लगेगा.

SBI Annuity Scheme- एसबीआई की एक और योजना का नाम है SBI Annuity Scheme जिसमें निवेश करके आपको अच्छी कमाई का मौका मिल सकता है. ये एक फिक्स्ड इनकम योजना है, यानी अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो आपकी मासिक आधार पर निश्चित इनकम होगी. यह योजना उन लोगों के लिए बेस्ट है जो मासिक आय के लिए अपनी बचत का उपयोग करना चाहते हैं. इस योजना में मासिक निश्चित इनकम के साथ-साथ आपको और भी बहुत सारे बेनेफिट मिलते हैं.