SBI: फिक्स्ड डिपॉजिट को निवेश के लिए सबसे सुरक्षित ऑप्शन माना जाता है. फिक्स्ड डिपॉजिट पर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर नहीं पड़ता है. आज हम आपको SBI की एक खास स्कीम के बारे में बता रहे हैं, जिसमें निवेश करके आप घर बैठे प्रॉफिट कमा सकते हैं वहीं जब मन चाहे तब स्कीम से पैसे भी निकाल  सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI की मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (SBI's Multi Option Deposit Scheme)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट (MOD) स्कीम के नाम से एक एफडी स्कीम चलाता है. इस स्कीम में निवेश करना बहुत ही आसान है. इस स्कीम में आप 1,000 रुपये के मल्‍टीपल्स में पैसे जमा कर सकते हैं और आप 1,000 रुपये के मल्‍टीपल्स में ही इस स्कीम से पैसे निकाल भी सकते हैं.

कम से कम 10,000 रुपये निवेश (Minimum investment of Rs10,000)

इस स्कीम पर भी उतना ही ब्याज मिलता है, जितना की SBI के दूसरे FD पर. मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट (MOD) स्कीम में आप मिनिमम 10,000 रुपये निवेश के साथ एफडी अकाउंट खोल सकते हैं. अकाउंट खोलने के बाद आप इस स्कीम में 1,000 रुपये के मल्‍टीपल्स में पैसे जमा कर सकते हैं और इस स्कीम में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. 

ATM से भी निकाल सकते हैं पैसे (You can withdraw money from ATM)

मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट (MOD) स्कीम से आप ATM से पैसे निकाल सकते हैं, क्योंकि यह स्कीम आपके करंट अथवा सेविंग अकाउंट से जुड़ी हुई होती है. जब आप इस स्कीम से कुछ पैसे निकाल लेते हैं, तो आपको अकाउंट में जो रही बची है, उसपर ब्याज का लाभ दिया जाएगा. इस स्कीम में अगर आपको कुछ पैसों की जरूरत है, तो आपको एफडी तुड़वानी नहीं पड़ेगी और जरूरत पड़ने पर आप कुछ पैसे भी इस स्कीम से निकाल सकते हैं. 

अगर आप इस एफडी को तुड़वाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही इस एफडी को तोड़ सकते हैं और ATM से पैसे निकाल सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.