आज के समय में ज्‍यादातर लोगों के पास Saving Accounts होते हैं. इन अकाउंट्स के जरिए आप कई तरह के ट्रांजैक्‍शंस कर सकते हैं. साथ ही समय-समय पर आपको अकाउंट में जमा रकम पर इंटरेस्‍ट भी मिलता रहता है. लेकिन क्‍या सेविंग्‍स अकाउंट में बहुत ज्‍यादा पैसा रखना सही निर्णय है? ज्‍यादातर फाइनेंशियल एक्‍सपर्ट्स इसे सही नहीं मानते क्‍योंकि इसमें आपको बहुत हाई रिटर्न नहीं मिलता है. इसका एक बड़ा कारण  ये है कि रेपो रेट समय के साथ बदलता रहता है और इसका सीधा असर सेविंग्स अकाउंट पर पड़ सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक इतना देता है रिटर्न

 

लोग सेविंग्स अकाउंट में अपना सारा पैसा ये सोचकर रखते हैं कि उन्हें इसके बदले हाई रिटर्न मिलेगा मगर ऐसा नहीं होता है क्योकि बैंक  बचत खातों पर हर साल  3.5-4 प्रतिशत से भी कम ब्याज दरों को ऑफर करते हैं.

ग्राहक बचत खातों पर इसलिए करते हैं निवेश

फाइनेंशियल सेक्योरिटी के लिए अक्सर लोग अपनी पूरी कमाई बचत खातों में रखना पसंद करते हैं ताकी आगे उन्हें किसी भी तरह का वित्तीय जोखिम न उठाना पड़े. इतना ही नहीं कई लोग इसलिए भी बचत खाते में निवेश करते हैं क्योकि ये शॉर्ट टर्म गोल के साथ लो रिस्क पर होता और ये जमा राशी ऐमरजेन्सी फन्ड के रुप में काम कर सकती है. 

Saving Account की जगह यहां करें निवेश

आप अगर अपना पैसा बचत खाते में नहीं निवेश करना चाहते तो इन निम्न तरीके से इन्वेस्ट कर सकते हैं क्योकिं ये मार्केट के लॉन्ग टर्म प्लान हैं और बड़े ऑफर देते है. 

1. सबसे सुरक्षित निवेश के लिए आप Fixed Diposit को चुन सकते है क्योकिं बचत खातो की तुलना में हाई इंटेरेस्ट रेट देता है. 

2. लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म प्लान के लिए Mutual Funds में निवेश करना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

3.इसके अलावा आप गोल्‍ड में भी निवेश कर सकते हैं. इसके लिए आप सोने के जेवरात वगैरह खरीद सकते हैं या फिर डिजिटल गोल्‍ड में भी निवेश कर सकते हैं. भविष्‍य में आपको इनसे बेहतर रिटर्न मिल सकता है.

4. इन सब के अलावा आप सरकारी बचत योजनाओं  में निवेश कर सकते हैं जैसे कि पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम, पब्लिक प्रोविडेंट ,सरकारी बांड और सॉवरेन गोल्ड बांड में निवेश कर सकते हैं क्योकि ये बचत खातों की तुलना में अधिक रिटर्न देते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें