woman financial rights after marriage: शादी के बाद महिला की सैलेरी,कमाई,प्रॉपर्टी,निवेश किसी भी सेविंग का मालिकाना हक महिला का ही है. पत्नि की ऐसी किसी भी निवेश पर पति का हक नहीं बनता. मैरिड विमेन प्रोटेक्शन एक्ट 1874 में विवाहित महिलाओं की संपत्ति से जुड़े कई अधिकारों (woman rights after marriage) का जिक्र है जिसकी जानकारी होने पर आप किसी भी विवाद से बच सकती हैं. इस एक्ट के क्या हैं फायदे और इसमें क्या-क्या है शामिल, ऑप्टिमा मनी के MD पंकज मठपाल से यहां समझ लेते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

MWP Act 1874 क्या है?

मैरिड विमेन प्रोटेक्शन एक्ट 1874

विवाहित महिलाओं के लिए कानून

महिलाओं से जुड़े अधिकारों का जिक्र

आय,कमाई,प्रॉपर्टी,निवेश,सेविंग का हक

पत्नि की कमाई,निवेश पर पति का हक नहीं

महिला की कमाई,पति की हक नहीं

विवाहित महिला की कमाई,उसकी निजी संपत्ति

निवेश,सेविंग,सैलेरी,प्रॉपर्टी से ब्याज पर हक

महिला की किसी कमाई में पति की हिस्सेदारी नहीं

शादी के पहले की कमाई,पर भी सिर्फ उसी का हक

पत्नि अपनी इच्छा से ब्याज की कमाई पति को दे सकती है

मैरिड विमेन प्रोटेक्शन एक्ट 1874 धारा 4 में प्रावधान

स्त्री धन पर महिला का हक

शादी पर महिला को मिले गिफ्ट पर महिला का अधिकार (woman financial rights)

शादी पर मिले स्त्री धन पर पति दावा नहीं कर सकता

महिला अपनी इच्छा से किसी को तोहफे में दे सकती है

इस संपत्ति के फैसले में पति की सहमति जरूरी नहीं

MVP के तहत बीमा प्लान

पति की बीमा रकम परपत्नि,बच्चों का अधिकार

विवाहित पुरुष की पॉलिसी को ट्रस्ट माना जाएगा

पॉलिसी के लाभ की राशि पर ट्रस्टियों का अधिकार

डेथ क्लेम का पैसा ट्रस्ट को ही मिलेगा

लेनदार या रिश्तेदार राशि क्लेम नहीं कर सकता

ट्रस्ट के पैसे पर पत्नि,बच्चों का अधिकार

मैरिड विमेन प्रोटेक्शन एक्ट 1874 धारा 6 में प्रावधान

MVP एक्ट को पॉलिसी की शुरुआत में ही जोड़ सकते हैं

वहीं महिला का जीवन बीमा,उसकी निजी संपत्ति मानी जाएगी

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

पत्नि की देनदारी

पति की जिम्मेदारी नहीं

शादी के बाद पत्नि की देनदारी की वसूली,पत्नि की संपत्ति से

पत्नि का कर्ज चुकाने के लिए पति बाध्य नहीं

कोई भी देनदारी पत्नि से ही वसूली जाएगी

वहीं शादी के पहले की देनदारी की पति से वसूली नहीं होगी

महिला ने शादी से पहले लोन लिया तो महिला ही भरेगी.