'हाथ की सफाई, नज़र का खेल! साहेबान मेहरबान कद्रदान..!' याद है गांव-मोहल्ले में आने वाला वो जादूगर जो सूखी पुआल में बिना माचिस के आग लगा देता था, लकड़ी की पाइप से रुमाल निकाल देता था और रुमाल को कबूतर में बदल देता था? कुछ ऐसी ही हाथ की सफाई आजकल वर्चुअल दुनिया में चल रही है. इंटरनेट और स्मार्टफोन की दुनिया में. वो दुनिया जहां डिजिटल डकैतों के अनगिनत गिरोह एक्टिव हैं. कभी कोई मैसेज आता है, कभी कोई कॉल. और जब तक आपको समझ में आए, बहुत देर हो चुकी होती है. आपके पास पछताने और सिर धुनने के अलावा कोई चारा नहीं बचता. राजकपूर साहब तो कहकर निकल गए- सब कुछ सीखा हमने ना सीखी होशियारी, सच है दुनिया वालों कि हम हैं अनाड़ी, लेकिन जनाब आपके पास अनाड़ी होने का ऑप्शन नहीं है. आज के दौर में अनाड़ी हुए तो खाता साफ हो जाएगा और आप हाथ मलते रह जाएंगे.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां मुसीबत बता कर आती है!

जी हां. बस आप उसे पहचान नहीं पाते. तो किस्सा शुरू ऐसे होता है कि आपके मैसेज बॉक्स में बहुत खराब अंग्रेजी में एक मैसेज आता है. बहुत खराब इसलिए क्योंकि उस मैसेज में कोई संबोधन नहीं होता, कोई कॉमा या फुलस्टॉप नहीं होता और अमूमन पूरा मैसेज ऑल-कैप्स में लिखा होता है. और अगर आपने इस बारीकी को तभी नोटिस कर लिया तो हो सकता है किस्सा आगे बढ़े ही नहीं. लेकिन दिक्कत ये है कि किस्सा अक्सर आगे बढ़ जाता है क्योंकि ज्यादातर लोगों को पता नहीं कि ये एक ट्रैप की शुरुआत है. बहरहाल, उस मैसेज में खालिस धमकी होती है कि 'अगले कुछ दिनों में आपका Paytm अकाउंट जो है वो बंद कर दिया जाएगा, उसमें जो भी पैसे हैं वो होल्ड हो जाएंगे क्योंकि आपका KYC कंप्लीट नहीं है.’ इस धमकी के साथ ही ये सुझाव भी होता है कि अगर आप इस सिरदर्द सेबचना चाहते हैं तो दिए गए नंबर पर फोन कीजिए. कई बार तो आपके पास सीधे फोन ही आ जाता है और फोन करने वाला खुद को Paytm का कर्मचारी बताकर यही चेतावनी देता है. कभी-कभी फोन करने वाला ये भी कहता है कि आपका केवाईसी कंप्लीट होने पर आपको 15000 या 17000 रुपए कैशबैक मिलने थे, वो आपको मिले या नहीं? कुल मिलाकर मकसद यही होता है कि आप डरकर या लालच में किसी भी तरह उसके झांसे में आ जाएं.

मैं तो एंवइ-एंवइ-एंवइ-एंवइ लुट गया

Paytm के नाम पर आपसे बात करने वाला वो धूर्त आपसे बार-बार कहेगा- ‘अपने KYC के लिए जो भी करना है आपको खुद करना है, मैं तो सिर्फ आपको प्रॉसेस बताउंगा और आपकी मदद करूंगा’ अगर आपने उसकी बातों पर यकीन कर लिया तो समझिए यहीं से गड़बड़ शुरू हो गई. अब वो देखते ही देखते आपका रिमोट अपने हाथ में ले लेगा और अचानक आप पाएंगे कि आपके अकाउंट से पैसे कम हो रहे हैं, कभी 9000 जा रहा है तो कभी, 12000. वो आपसे लगातार कहता रहेगा कि अरे, कुछ गलत ट्रांजैक्शन हो गया, अभी ठीक हो जाएगा, आपके पैसे वापिस मिल जाएंगे लेकिन दरअसल ऐसा कुछ नहीं होनेवाला. जब तक वो आपको बातों में उलझाए रखेगा तब तक आपके अकाउंट से ट्रांजैक्शन होते रहेंगे, पैसे जाते रहेंगे.

आखिर ये Paytm फ्रॉड होता कैसे है?

इन जालसाजों के पूरे तौर तरीके को आप अच्छी तरह समझ लीजिए. इतनी अच्छी तरह कि आप खुद भी उनसे बच सकें और दूसरों को भी एजुकेट कर सकें. आपका KYC अपडेट कराने का भरोसा देते हुए ये आपके मैसेज बॉक्स में एक लिंक भेजते हैं. ये एक ऐप का डाउनलोड लिंक होता है. ये ऐप हो सकते हैं- QuickSupport, AnyDesk या फिर TeamViewer. गौर करने की बात ये है कि ये तीनों ही ऐप मिररिंग के लिए इस्तेमाल होते हैं. इसके जरिए आप अपने मोबाइल स्क्रीन का ऐक्सेस किसी दूसरे मोबाइल या लैपटॉप पर कर सकते हैं. ये काफी पुराने ऐप हैं जिनके जरिए किसी खराब पीसी या लैपटॉप को दूर बैठा इंजीनियर ठीक करता है. इनके बिना आईटी कंपनियों का काम ही नहीं चलनेवाला. लेकिन यहां इस ऐप को भेजने वाले का मकसद बहुत खतरनाक है.

गिरिजेश कुमार के दूसरे लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें