‘बहुत देर की मेहरबां आते-आते’ कोच्चि की फ्लाइट ने दाग़ देहलवी की लाइन याद की और फुर्र हो गई. इस बात से बेपरवाह उसके दो उड़नार्थी अभी इलाहाबाद से दिल्ली की ओर बढ़ रही प्रयागराज एक्सप्रेस में ही फंसे हुए हैं. ट्रेन की लेट-लतीफी से लाचार और बेबस इलाहाबाद वाले दोनों भैया लोग जब तक दिल्ली पहुंचे तब खेल खतम पैसा हजम हो चुका था. 'अब का करें गुरू? फ्लाइट तो छूट गई. लेकिन गलती हमारी तो है नहीं. ये प्रयागराज एक्सप्रेस अगर करीब 5 घंटे लेट न हुई होती तो इस वक्त हम लोग आसमान में होते.’ ऐसी जबर खीझ आई श्री रमेश चंद्र और कंचन चंद्र जी को कि उन्होंने भी संगम की सौगंध उठा ली- ‘गुरू अब छोड़ना नहीं है. चाहे सुप्रीम कोर्ट तक लड़ना पड़े, लेकिन छोड़ना नहीं है.’ बाकी आप जानते ही हैं, जब कंज्यूमर कसम खा लेता है तो वो पूरी कायनात वाला ‘ओम शांति ओम’ का डायलॉग भी सही हो जाता है. इलाहाबाद के जिला उपभोक्ता अदालत से जो जंग शुरू हुई तो लखनऊ के राज्य उपभोक्ता अदालत और फिर दिल्ली में नेशनल कंज्यूमर कमीशन से होते हुए सुप्रीम कोर्ट की चौखट तक पहुंची लेकिन आखिर में फैसला आया कंज्यूमर के हक में. देश की सबसे बड़ी अदालत ने हुक्म सुनाया- ‘गलती तो रेलवे की ही है, इसलिए हर्जाना तो भरना पड़ेगा.’  

कंज्यूमर की शानदार जीत का ये पूरा किस्सा क्या है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैसे तो केस बरसों पुराना है लेकिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 6 अगस्त 2021 को हुई. इसलिए किस्सा अहम हो गया. हुआ कुछ ऐसा कि साल 2008 की 11 अप्रैल की रात रमेश चंद्र और कंचन चंद्र जी ने इलाहाबाद से प्रयागराज एक्सप्रेस पकड़ी. तय समय के मुताबिक ट्रेन को 12 अप्रैल सुबह 6:50 पर दिल्ली पहुंच जाना था. इसके बाद दोनों पैसेंजर्स को दिल्ली से कोच्चि की फ्लाइट पकड़नी थी. लेकिन यही नहीं हो पाया. क्योंकि ट्रेन पहुंची 11:30 बजे यानी करीब 5 घंटे लेट. इस चक्कर में फ्लाइट निकल गई. यहां से शुरू हुआ रेलवे मिनिस्ट्री के साथ दो-दो हाथ. पहली शिकायत हुई District Consumer Dispute Redressal Forum, Allahabad में. शिकायतकर्ताओं ने मानसिक यातना, उत्पीड़न जैसे आरोप लगाते हुए 9 लाख का हर्जाना मांगा. जिला अदालत ने इतना तो नहीं लेकिन 40,000 रुपए भरने का हुक्म सुनाया. रेलवे ने इस फैसले को चुनौती दी State Consumer Dispute Redressal Commission, Lucknow में लेकिन यहां भी पासा उल्टा पड़ा. इसके बाद बात पहुंची National Consumer Dispute Redressal Commission, New Delhi(NCDRC) में लेकिन 21 अक्टूबर 2020 को यहां भी रेलवे को मुंह की खानी पड़ी. आखिर में इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई.

गिरिजेश कुमार के दूसरे लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Zee Business Hindi Live यहां देखें