PF Interest Details: हाल ही में अपने सदस्यों की सुविधा के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने भविष्य निधइ (Provident Fund) से संबंधित जानकारी तक पहुंचने के तरीकों को आसान बनाया था और इसमें कई बदलाव किए थे. अब हर सदस्य तिमाही के बाद, अपने खाते में पीएफ ब्याज वितरण के बाद आसानी से पीएफ बैलेंस (PF Balance) को चेक कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EPFO ने हाल ही में पीएफ बैलेंस चेक करने के तरीकों में कई बदलाव किए थे और अब 4 तरीकों से आप अपना पीएफ बैलेंस (PF Balance) चेक कर सकते हैं. इसमें उमंग ऐप, SMS, एक नंबर पर मिस्ड कॉल मारकर या EPFO पोर्टल का उपयोग करके पीएफ बैलेंस चेक करना शामिल है. आइए इन चारों तरीकों के बारे में डिटेल से जानते हैं...

Zee Business Hindi Live यहां देखें

a

UMANG App के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करें

अगर आप EPFO के सदस्य हैं तो उमंग ऐप के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. उमंग ऐप भारत सरकार की ऐप है और इस ऐप के जरिए कई योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है. इसका लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करें और वन टाइम रजिस्ट्रेशन करके सभी सुविधाओं का फायदा उठाइए. 

EPFO के पोर्टल के माध्यम से बैलेंस चेक

उमंग ऐप के अलावा आप ईपीएफओ के पोर्टल यानी epfindia.gov.in/site_en/index.php पर लॉगिन करके भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट खोलें. 'हमारी सेवाएं' पर जाएं और कर्मचारियों के लिए वाले बटन पर क्लिक करें. सेवा के अंतर्गत सदस्य पासबुक पर जाएं. यहां आपको नए वेब पेज पर भेज दिया जाएगा. यहां से आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. 

SMS के जरिए अपना बैलेंस कैसे करें चेक

अगर आप SMS के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसमें 7738299899 इस नंबर के जरिए बैलेंस का पता लगा सकते हैं. बैलेंस जानने के लिए आपको EPFOHO UAN ENG ये टाइप करना होगा. हालांकि यहां आपको UAN की जगह अपना यूएएन नंबर डालना होगा. 

मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें पीएफ बैलेंस

इसके अलावा आप मिस्ड कॉल के जरिए भी पीएफ बैलेंस (PF Balance) चेक कर सकते हैं. EPFO सब्सक्राइबर्स को अपने UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत है. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर तुरंत आपका पीएफ बैलेंस आ जाएगा.