Union Budget 2021 में 1.2 लाख प्राइवेट नौकरी करने वालों को बड़ा झटका लगा है. अब अगर ये ज्‍यादा PF कटवाते हैं तो इनको Tax भरना पड़ सकता है. फाइनेंस मिनिस्‍टर निर्मला सीतारमण ने बजट में PF कटौती पर Cap लगा दिया है. 2.5 लाख रुपए से ऊपर PF कटौती पर Income Tax लगेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार के मुताबिक ऐसे करीब 1.2 लाख PF सबस्‍क्राइबर हैं, जो ज्‍यादा PF कटवा रहे हैं. EPFO के 4.5 करोड़ सदस्‍यों के सामने यह नंबर सिर्फ 0.3 प्रतिशत है. सरकार का कहना है कि PF कामगारों के लिए बना है न कि High Net Worth Individuals (HNI) यानि मोटी पगार पाने वालों के लिए है. EPFO के आंकड़ों के मुताबिक इनमें से एक HNI का PF Balance 103 करोड़ रुपए है. इसके बाद एक दूसरे HNI का 86 करोड़ रुपए है.

Tax Free instrument

Provident Funds Act, 1925 (19 of 1925) के क्‍लॉज 10 और 11 के तहत EPF पर ब्‍याज पूरी तरह टैक्‍स फ्री है. सरकार के मुताबिक ऐसा देखा गया है कि कुछ कर्मचारी ज्‍यादा PF कटवाते हैं और उसका उन्‍हें अच्‍छा ब्‍याज मिल रहा है. ऐसा करने वालों में Voluntary PF कटौती वाले ज्‍यादा हैं. सरकार के इस कदम से हाई-इनकम सैलरी वाले लोग प्रभावित होंगे, जो Tax Free instrument के लिए वॉलंटरी PF कटवाते हैं.

EEE व्‍यवस्‍था से छूट

बता दें कि EPF एक ऐसा विकल्प था जिसे एक्जेम्प्ट-एक्जेम्प्ट-एक्जेम्प्ट (EEE) व्यवस्था (पब्लिक प्रोवीडेंट फंड के साथ-साथ) का फायदा हासिल था. लेकिन बजट में इस व्‍यवस्‍था को खत्‍म कर दिया गया. सिर्फ इस योजना में Cap था कि व्यक्ति अपनी बेसिक आय का 12 प्रतिशत योगदान दे सकता है. इसके अलावा, वह वोलंटरी प्रोवीडेंट फंड (VPF) के लिए ज्यादा योगदान दे सकता है. इसलिए, EPF और VPF में योगदान की कुल रकम उसके बेसिक वेतन के 100 प्रतिशत तक हो सकती है. 

नहीं लगेगा ब्‍याज

बजट के प्रावधान के बाद अब अगर आपने 1 साल में 3 लाख रुपये का निवेश किया तो 2.5 लाख रुपये तक मिलने वाला ब्याज कर के दायरे में नहीं आएगा. EPF की ऑफिशियल वेबसाइट - epfindia.gov.in के मुताबिक, EPF खाते में, एक कर्मचारी अपनी सैलरी की 12 प्रतिशत रकम का योगदान पीएफ अकाउंट में देता है, और उतनी ही रकम नियोक्ता यानी कंपनी भी जमा करती है. EPFO ईपीएफ मैनेजमेंट करता है और सब्सक्राइबर्स को अपनी वेबसाइट के जरिये EPF पासबुक (EPF passbook) ऑनलाइन देखने की सुविधा भी देता है. अगर आप अपनी epf passbook का पासवर्ड भूल गए हैं तो आप नया पासवर्ड बहुत आसानी से बना सकते हैं.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें