Discounts on renewal health Insurance: प्राइवेट सेक्टर की स्वास्थ्य बीमा कंपनियां (Private health Insurance Company) अपने ग्राहकों को नवीकरण प्रीमियम पर 80 से 100 प्रतिशत की छूट दे रही हैं. इसके अलावा वे अपने ग्राहकों को स्वस्थ जीवन के लिए प्रोत्साहित करने को कई तरह के ऑफर कर रही हैं. ज्यादातर स्वास्थ्य बीमा कंपनियां दावा-मुक्त वर्ष के लिए नो-क्लेम बोनस की पेशकश करती हैं. लेकिन यह 25 से 50 प्रतिशत के बीच होता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस पर्याप्त मात्रा में एक्विट डेज (एक एक्टिव डे का आशय 10,000 स्पेप्स या बीमा कंपनी द्वारा तय किसी अन्य फिटेनस गतिविधि से है) को पूरा करने पर 100 प्रतिशत प्रीमियम का रिटर्न रही है.

एक अन्य कंपनी फ्यूचर जनरली (Future Generali ) ने इसी महीने एक योजना की पेशकश की है. इसके तहत यदि ग्राहक ने पिछले पॉलिसी वर्ष में कोई क्लेम नहीं किया है, तो उसे पॉलिसी के नवीकरण पर 80 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

आदित्य बिड़ला दे रहा है 100 परसेंट रिटर्न (Aditya Birla Health Insurance)

आदित्य बिड़ला हेल्थ (Aditya Birla Health Insurance) बीमित व्यक्ति के पर्याप्त मात्रा में हेल्थ रिटर्न अर्जित करने पर ग्राहक को 100 प्रतिशत हेल्थ रिटर्न उपलब्ध कराएगी. कंपनी अपने ग्राहकों की जीवनशैली पर एक्टिव हेल्थ ऐप के जरिये नजर रखेगी.

पिछले सप्ताह आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस (Aditya Birla Health Insurance) ने दावा किया था कि वह प्रीमियम पर 100 प्रतिशत रियायत देने वाली एकमात्र कंपनी है.

Insurance प्रीमियम एडवांस में भरने पर डिस्काउंट 

इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI आपको बीमा पॉलिसी प्रीमियम (Insurance Policy Premium) को एडवांस में भरने का मौका दे रहा है. अगर आप तय वक्त से पहले प्रीमियम जमा करते हैं तो उस प्रीमियम पर डिस्काउंट दिया जाएगा या फिर जितना प्रीमियम भरा गया है उस पर बैंक दर से ब्याज, पॉलिसी होल्डर को दिया जाएगा. 

खबर के मुताबिक, नए नियमों को लागू करने का मकसद है कि लोगों की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी एक्सपायर नहीं हो. कंपनियों की persistency बनी रहे और फिक्स कमाई नहीं होने वाले लोगों को अपने पॉलिसी की ड्यू डेट का इंतजार नहीं करना पड़े और अपनी इंश्योरेंस प्रीमियम भरकर पॉलिसी को सुरक्षित कर सके. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें