PMSMA Scheme: देश के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. इन्हीं में से एक योजना है प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (Pradhanmantri Surakshit Matritva Yojana). इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. इस योजना के तहत मजदूरी करने वाली गर्भवती महिलाओं को लाभ दिया जाता है. बता दें कि गर्भवती होने के कारण कई बार महिलाएं काम नहीं कर पाती और उनका काम छूट जाता है. ऐसे में केंद्र सरकार ऐसी महिलाओं को मुफ्त इलाज की सुविधा देती है. आइए जानते हैं कि आप कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. 

क्या है प्रधानमंत्री मातृत्व योजना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये योजना केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाई जाती है. इसकी शुरुआत साल 2016 में हुई थी. इस स्कीम के तहत गर्भवती महिलाएं पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान फ्री में जांच करा सकती हैं. इसके अलावा डिलिवरी के दौरान भी महिलाओं को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

5000 रुपए तक का इलाज मुफ्त

इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 5000 रुपए का मुफ्त इलाज दिया जाता है. डिलिवरी के समय महिला का ब्लड प्रेशर, ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, हीमोग्लोबिन और अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं फ्री में दी जाती हैं. 

ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

बता दें कि अगर इस स्कीम के तहत लाभ उठाना है तो आप किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये योजना गांवों की महिलाओं को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए शुरू की गई थी.