PM Kisan Samman Nidhi: किसानों को आर्थिक तौर पर मदद करने के लिए मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत हर साल किसानों को 6000 रुपए दिए जाते हैं और ये 6000 रुपए सरकार की ओर से किस्तों में दिया जाता है. अगर आप भी छोटे और मझौले किसान की श्रेणी में आते हैं तो इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. सरकार ने साल 2019 में इसकी शुरुआत की थी. इसके लिए किसानों को खुद को पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट के तहत खुद को रजिस्टर कराना होता है. लेकिन अगर किसी दुर्घटनावश किसी किसान की मृत्यु हो जाए तब भी इस स्कीम का फायदा उठाया जा सकता है. यहां जानते हैं कैसे. 

ऐसे उठा सकते हैं स्कीम का फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर कोई जरूरतमंद और योग्य किसान इस योजना से जुड़ा हुआ है तो उसे सरकार की तरफ से हर साल 6000 रुपए तीन किस्तों में मिलते हैं. लेकिन अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जाए तो कृषि योग्य भूमि का मालिकाना हक रखने वाले उस किसान के वारिस को इस योजना का लाभ मिलता है. 

हालांकि किसान के उस वारिस को अलग से पोर्टल में खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके अलावा ये भी देखा जाएगा कि क्या ये वारिस सरकार की शर्तों पर खरा उतर रहा है या नहीं. अगर किसान का वारिस इस योजना के तहत बनाए गए नियमों को पूरा करता है, तो उसे इस योजना का लाभ जरूर मिलेगा. आइए जानते हैं कि आप लिस्ट में नाम कैसे चेक कर सकते हैं. 

इस तरह लिस्ट में चेक करें नाम

  • पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा
  • इस सेक्शन के अंदर Beneficiaries List ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव के नाम का चयन करें
  • अब Get Report पर क्लिक करें, अब लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी.
  • इसमें आप अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं.     

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

  • https://pmkisan.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • इसके बाद Farmers Corner पर जाएं
  • New Farmer Registraion पर क्लिक करना होगा
  • यहा आधार नंबर डालें, इसके बाद कैप्चा कोड डालें
  • अब अपना राज्य चुनें और प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं
  • इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल की जानकारी दें
  • इसके साथ बैंक खाते की जानकारी देनी होगी
  • इसके बाद आप फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं