Best Savings Scheme: आज के दौर में स्माल सेविंग्स पर रिटर्न लगातार कम हो रहा है. दूसरी ओर इक्विटी स्कीम में रिटर्न हाई मिलने का चांस तो रहता है, लेकिन वहां रिस्क भी होता है. इसलिए कन्जर्वेटिव इन्वेस्टर्स हैं तो इक्विटी में पैसे लगाकर बाजार का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. ऐसे में कुछ सुरक्षित विकल्प भी हैं, जहां आप धीरे धीरे अनुशासित तरीके से पैसे लगाकर भविष्य के लिए मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. इनमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP और नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS बेहतर विकल्प है. PPF पर सालाना ब्याज 7.1 फीसदी है तो म्यूचुअल फंड SIP में लंबी अवधि का रिटर्न डबल डिजिट में मिल रहा है. जबकि नेशनल पेंशन सिसटम में अगर आप इक्विटी और गवर्नमेंट सिक्योरिटी में बराबर से निवेश करते हैं तो सालाना 8 से 10 फीसदी ब्याज हा​सिल कर सकते हैं.  

PPF Calculator

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PPF की मेच्योरिटी 15 साल की होती है. PPF खाते पर मेच्योरिटी पूरी होने के बाद 5-5 साल लिए इसे एक्सटेंड करनें का भी विकल्प है. 

कैलकुलेटर- 1

मंथली जमा: 10,000 रुपये

ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना

15 साल मेच्योरिटी पर रकम: 31.56 लाख रुपये

कुल निवेश: 18 लाख रुपये

कैलकुलेटर- 2

अब यहां से PPF अकाउंट को आगे लिए एक्सटेंड कर 10 हजार मंथली निवेश जारी रखना होगा.

मंथली जमा: 10,000 रुपये

ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना

28 साल पर रकम: 1 करोड़ रुपये

SIP Calculator

म्यूचुअल फंड SIP भी मंथली निवेश का बेहतर विकल्प है. इसमें आप हर महीने एक तय रकम निवेश कर सकते हैं. बाजार में कई म्यूचुअल फंड हैं, जिन्होंने लंबी अवधि में 12 से 15 फीसदी सीएजीआर रिटर्न दिया है. हमने यहां अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी सालाना माना है. 

कैलकुलेटर

मंथली जमा: 10000 रुपये

अनुमानित रिटर्न: 12 फीसदी सालाना

निवेश की अवधि: 20 साल

कुल रकम: 1 करोड़ रुपये

NPS Calculator

नेशनल पेंशन सिस्टम रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए बेहतर विकल्प है. इसमें भी सरकार मंथली निवेश की सुविधा देती है. इस स्कीम में 18 साल से निवेश शुरू किया जा सकता है. बीते दिनों के रिटर्न चार्ट पर नजर डालें तो NPS पर 10 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिला है. यहां अगर हमने 40 फीदी एन्यूटी खरीदी है और उस पर अनुमानित रिटर्न 6 फीसदी साला मानें तो 10 हजार रुपये के मंथली निवेश पर 23 साल में 1 करोड़ का फंड तैयार हो जाएगा. जबकि 27.60 लाख कुल निवेश करना होगा.