अगर आपने पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि स्कीम में इन्वेस्ट किया है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. केंद्र सरकार इन सभी सेविंग स्कीम और दूसरी सेविंग स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज को लेकर 30 सितंबर को फैसला लेने वाली है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सरकार इन स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज पर 0.10 प्रतिशत की कटौती कर सकती है. यह फैसला अक्टूबर से लेकर दिसंबर तिमाही के लिए लिया जाएगा. सरकार सभी छोटी सेविंग स्कीम्स पर ब्याज की समीक्षा हर तीन महीने पर करती है. हालांकि, यह सरकार के ऊपर निर्भर करता है, कोई तय प्रोविजन नहीं है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीपीएफ पर पहले भी घट चुका है ब्याज

केंद्र सरकार जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए पहले ही पीपीएफ सहित दूसरी सेविंग स्कीम्स में ब्याज 0.10 प्रतिशत कम कर चुकी है. लाइव मिंट की खबर के मुताबिक, सरकार 30 सितंबर को PPF, NSC औऱ किसान विकास पत्र (KVP) पर ब्याज में कटौती का अनाउंसमेंट कर सकती है.  

फिलहाल इन पर मिल रहा इतना ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना - 8.4%

सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम - 8.6%

किसान विकास पत्र - 7.6%

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर भी मिलने वाले ब्याज में हाल के दिनों में काफी गिरावट आई है. सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अलग-अलग टर्म के लिए फिक्स्ड डिपोजिट पर मिलने वाले ब्याज में बड़ी कटौती कर दी है. एक तरह से कह सकते हैं कि ट्रडिशनल सेविंग ऑप्शन के रूप में एफडी की चमक थोड़ी कम हो गई है. ऐसे में अब 30 सितंबर को सरकार के फैसले का सबको इंतजार है.