PPF Investment: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) लंबी अवधि के लिए एक बेहतर निवेश (PPF investment) विकल्प है. PPF में निवेश न केवल सुरक्षित है, बल्कि इसमें टैक्स छूट का पूरा लाभ मिलता है. निवेशकों के लिए इसमें जोखिम न के बराबर होता है. अगर आप मंथली इन्वेस्टमेंट करके एक बड़ा फंड जुटाना चाहते हैं पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) स्कीम इसके लिए बिल्कुल सही रहेगी. साल 2021-22 के लिए इनकम टैक्स छूट पाने के लिए आपको 31 मार्च तक स्कीम में निवेश करना होगा. स्कीम में फिलहाल 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है.

टैक्स छूट का फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर टैक्स छूट EEE की श्रेणी में मिलती है. मतलब स्कीम में लगाया गया पूरा इन्वेस्टमेंट पर टैक्स छूट का फायदा मिलता है. निवेश पर मिले ब्याज पर भी किसी तरह का टैक्स नहीं देना होता. PPF में ब्याज की गणना को सरकार हर तीन महीने में रिवाइज करते हैं. हालांकि, ब्याज सालाना कैलकुलेट होता है. PPF अकाउंट की सबसे खास बात ये है कि किसी भी कोर्ट आदेश, कर्ज या अन्य लायबिलिटी की स्थिति में भी जब्त नहीं किया जा सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

निवेश पर मिलती है सरकारी गारंटी

PPF को केंद्र सरकार रेगुलेट करती है. इसमें ब्याज भी सरकार ही तय करती है. इसलिए स्कीम में निवेश पर सरकारी गारंटी मिलती है. अगर आप टैक्स छूट और अच्छे रिटर्न वाले निवेश की तलाश में हैं तो PPF में निवेश बेस्ट है. PPF से ज्यादा रिटर्न सिर्फ सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन स्कीम में मिलता है.

सिर्फ 500 रुपए में शुरू कर सकते हैं निवेश

PPF में कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में यह अकाउंट खोला जा सकता है. नाबालिग की तरफ से पैरेंट्स भी अकाउंट खोल सकते हैं. PPF अकाउंट खोलने और निवेश करने के लिए सिर्फ 500 रुपए से शुरुआत की जा सकती है. अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए हर वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपए जमा करने की जरूरत होती है. एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना निवेश किया जा सकता है.

हर महीने कितने निवेश पर कितना फायदा?

हर महीने निवेश 15 साल बाद कितना पैसा 20 साल बाद कितना पैसा 25 साल बाद कितना पैसा
₹12,500 ₹39.82 लाख ₹65.57 लाख ₹1.02 लाख
₹10,000 ₹31.85 लाख ₹52.45 लाख ₹81.76 लाख
₹5,000 ₹15.92 लाख ₹26.23 लाख ₹44.88 लाख
₹3,000 ₹9.55 लाख ₹15.73 लाख ₹24.52 लाख
₹2000 ₹6.37 लाख ₹10.49 लाख ₹16.35 लाख
₹1,000 ₹3.18 लाख ₹5.24 लाख ₹8.17 लाख

मैच्योरिटी पर मिलते हैं 1.02 करोड़ रुपए

PPF अगर आप 1 करोड़ रुपए बनाना चाहते हैं तो इसके लिए लगातार 25 साल तक हर महीने 12,500 रुपए का निवेश करना होगा. अगर आप 10 हजार रुपए महीना निवेश करते हैं तो 25 साल बाद लगभग 81.76 लाख रुपए मिलेंगे.

5 साल का रहता है लॉक इन पीरियड

PPF अकाउंट खोलने के 5 साल तक इसमें पैसा नहीं निकाल सकते. क्योंकि, 5 साल का लॉक इन रखा गया है. 5 साल के बाद फॉर्म 2 भरकर विड्रॉल किया जा सकता है. हालांकि, 15 साल साल से पहले पैसा निकालने पर कुल फंड से 1% की कटौती की जाएगी.

PPF पर लोन की भी सुविधा

PPF अकाउंट में डिपॉजिट पर लोन भी लिया जा सकता है. PPF Account खोलने वाले वित्त वर्ष के एक साल पूरा होने पर लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है. 5वें वित्त वर्ष की समाप्ति तक PPF से लोन लेने के हकदार होते हैं. मान लीजिए किसी ने जनवरी 2020 में PPF अकाउंट खुलवाया है तो आप 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक लोन ले सकते हैं. जमा पर अधिकतम 25% का लोन ले सकते हैं. लोन PPF पर मिल रहे ब्याज से केवल 1% ज्यादा ब्याज पर लिया जा सकता है. ब्याज को दो मंथली इंस्टॉलमेंट या एकमुश्त चुकाया जा सकता है.