PPF Calculator: बहुत से निवेशक हैं जो बाजार में उन स्कीम में पैसा लगाना चाहते हें, जहां रिस्क बिल्कुल न हो. इक्विटी में रिटर्न तो हाई मिल सकता है, लेकिन वहां रिस्क भी मौजूद हैं. ऐसे में कन्जर्वेटिव निवेशकों के लिए पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स बेहतर विकल्प है. सरकारी स्कीम होने के चलते इसमें आपके एक एक पैसे पर रिटर्न की गारंटी होती है. पोस्ट ऑफिस में 1 साल से 15 साल तक की मेच्योरिटी वाली सेविंग्स स्कीम हैं. अगर आपके निवेश का नजरिया  लंबी अवधि का है तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में पैसे लगाने चाहिए. इस स्कीम की मेच्योरिटी 15 साल की है, वहीं इस पर एफडी या आरडी की तुलना में ब्याज भी बेहतर मिल रहा है. 

PPF स्कीम की खासियत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1 फीसदी सालान कंपाउंडिंग के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम की मेच्योरिटी 15 साल की है, लेकिन इसे मेच्योरिटी के बाद भी 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है. अगर 15 साल की मेच्योरिटी पर आपको फंड की जरूरत न हो तो इसे आगे बढ़ा सकते हैं. इससे आपको कंपांउंडिंग का और ज्यादा फायदा मिलेगा.  इस स्कीम में सालाना 1.50 लाख अधिकतम जमा कर सकते हैं. एक साल में 1.50 लाख जमा करने की बजाए आप हर महीने 12500 रुपये जमा करने का विकल्प भी ले सकते हैं. पीपीएफ खाते से इनकम टैक्स एक्ट के 80सी के तहत टैक्स छूट का फायदा भी उठा सकते हैं.इसमें मिलने वाला ब्याज और मेच्योरिटी इनकम भी टैक्स फ्री है. 

PPF कैलकुलेटर: 22.5 लाख जमा पर 18 लाख ब्याज

मेच्योरिटी: 15 साल

मंथली निवेश: 12,500 रुपये

एक साल में निवेश: 1.50 लाख रुपये

15 साल में कुल निवेश: 22.50 लाख रुपये

सालाना इंटरेस्ट रेट: 7.1 फीसदी

मेच्योरिटी अमाउंट: 40.70 लाख रुपये

ब्याज का फायदा: 18.20 लाख रुपये

PPF कैलकुलेटर: करोड़पति बनने के लिए

PPF का फायदा है कि इस स्कीम को मेच्योरिटी के बाद भी 5 साल 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं. मौजूदा ब्याज दरों के आधार पर अगर आपको इस स्कीम से 1 करोड़ का फंड बनाना है तो इसे मेच्योरिटी के बाद 2 बार 5 साल के लिए आगे बढ़ाना होगा.

मंथली निवेश: 12,500 रुपये

एक साल में कुल निवेश: 1.50 लाख रुपये

25 साल में कुल निवेश: 37.50 लाख रुपये

सालाना इंटरेस्ट रेट: 7.1 फीसदी

मेच्योरिटी अमाउंट: 1.03 करोड़ रुपये

ब्याज का फायदा: 62.50 लाख रुपये