भारतीय डाक (India Post) कई छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने के ऑप्शन उपलब्ध कराता है. लेकिन इसके अलावा वह लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ( की भी बिक्री करता है. आप चाहें तो पोस्ट ऑफिस से भी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं. दरअसल, यह भारत सरकार की एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (Life Insurance policy) है. बता दें, यह भारतीय इतिहास में सबसे पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी है. इसे 1 फरवरी 1884 को पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) के नाम से शुरू किया गया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI)

भारतीय डाक की पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम के तहत 10 लाख रुपये तक लाइफ इंश्योरेंस ले सकते हैं. भारतीय डाक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस पॉलिसी को 55 साल तक की उम्र के लोग खरीद सकते हैं. अगर आप छह साल तक पॉलिसी बदलने का ऑप्शन नहीं चुनते हैं तो आपकी पॉलिसी को पूरी लाइफ के लिए माना जाएगा. इस इंश्योरेंस पॉलिसी पर आप चाहें तो जरूरत पड़ने पर लोन भी ले सकते हैं.

अगर आप पॉलिसी को चाहें तो तीन साल बाद सरेंडर भी कर सकते हैं. इसमें आपको नॉमिनी बदलने की भी सुविधा मिलती है. अगर पॉलिसी होल्डर पांच साल से पहले पॉलिसी पर लोन लेता है या पॉलिसी सरेंडर कर देता है तो उसे बोनस का फायदा नहीं मिलता है.

पॉलिसी लैप्स होने का समय

अगर पॉलिसीहोल्डर ने लगातार छह बार तक प्रीमियम चुकाने में सक्षम नहीं रह जाता है तो यह इंश्योरेंस पॉलिसी लैप्स की कैटेगरी में चली जाती है. यह तीन साल से कम पीरियड के लिए है. इसी तरह अगर पॉलिसी तीन साल से ज्यादा एक्टिव है और 12 बार प्रीमियम नहीं जमा होती है तो उसे लैप्स मान लिया जाता है.

इनकम टैक्स का छूट

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस में इनकम टैक्स एक्ट में सेक्शन 88 के तहत छूट हासिल कर सकते हैं. पॉलिसी को देश के किसी भी सर्किल में ट्रांसफर किया जा सकता है.

प्रीमियम देने में भी सुविधा

भारतीय डाक के इस लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रीमियम का भुगतान सालाना, छमाही या मासिक आधार पर भी किया जा सकता है. प्रीमियम किसी भी वर्किंग डे में कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सात तरह की हैं स्कीम 

पोस्टल लाइफ इश्योरंस में कई स्कीम हैं. इसमें सुरक्षा, सुमंगल, संतोष, सुविधा, युगल सुरक्षा, बाल जीवन बीमा और विकलांग से जुड़ी स्कीम हैं. बता दें, भारत सरकार इस पॉलिसी में गारंटी भी देती है.