पैसा डबल करना किसे अच्छा नहीं लगता. अगर आपके पास भी इन्वेस्टमेंट के लिहाज से पैसा है तो मोदी सरकार की एक स्कीम आपको निवेश का मौका देती है. इस स्कीम की खासियत यही है कि पैसा 123 महीने में डबल हो जाता है. पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ये खास स्कीम अपने ब्याज के दम पर सिर्फ 123 महीने में पैसे को दोगुना करती है. मोदी सरकार (Modi Government) ने अक्टूबर तिमाही से इस स्कीम पर 10 बेसिस प्वाइंट ब्याज भी बढ़ा दिया है. अब इसमें ज्यादा ब्याज के साथ जल्द पैसा डबल होने की संभावना है.

किसान विकास पत्र है पैसा डबल करने वाली स्कीम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम (Kisan Vikas Patra) में जल्द ही पैसा डबल होता है. पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात सरकारी स्कीम है. मतलब आपका पैसा सुरक्षित है और रिटर्न की भी गारंटी सरकार देती है. मैच्योरिटी पर मिलने वाला पूरे पैसे पर रिटर्न की गारंटी भी मिलती है. 

ज्यादा ब्याज का फायदा

सरकार ने FD पर मिलने वाले ब्याज में भी बढ़ोतरी की है. 2 साल के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज को 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 5.7 फीसदी कर दिया है. वहीं, 3 साल के टर्म डिपॉजिट में मौजूदा 5.5 फीसदी के मुकाबले 5.8 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. लेकिन, अब भी किसान विकास पत्र में ज्यादा ब्याज का फायदा मिल रहा है. किसान विकास पत्र में ब्याज दर को 6.9 से बढ़ाकर 7 फीसदी किया गया है. मतलब अभी भी ब्याज बैंकों के मुकाबले ज्यादा है.

123 महीने में डबल होगा आपका पैसा

1 अक्टूबर 2022 के बाद से किसान विकास पत्र (KVP) में आपको सालाना 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, सरकार अगर आप सरकार की इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपका पैसा 123 महीने में दोगुना हो जाएगा. उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप इस स्कीम में 5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो 123 महीने बाद आपको 10 लाख रुपए मिलेंगे.

निवेश के लिए क्या करना है?

किसान विकास पत्र में आप 100 रुपए के मल्टीपल में डिपॉजिट कर सकते हैं. इस खाते में आपको न्यूनतम राशि 1000 रुपए जमा करने होते हैं. इस खाते में पैसे जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. स्कीम में नाबालिग, वयस्क कोई भी अपना खाता खोल सकता है. KVP में अधिकतम 3 व्यस्क मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं. 10 की उम्र से ज्यादा का कोई भी नाबालिग खरीद सकता है. इसके अलावा किसी नाबालिग की तरफ से कोई व्यस्क और दिव्यांग की स्थिति में कोई भी अभिभावक इसमें निवेश कर सकता है.