Post Office TD: एकमुश्‍त डिपॉजिट पर बिना कोई रिस्‍क लिये गारंटीड रिटर्न चाहते हैं, तो पोस्‍ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्‍कीम एक अच्‍छा ऑप्‍शन है. 1 अप्रैल 2023 से पोस्‍ट ऑफिस की 5 साल की टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit Account) पर 7.5 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. इस स्‍कीम में ब्‍याज दरों का भुगतान सालाना आधार पर किया जाता है. हालांकि, ब्‍याज की कम्‍पाउंडिंग तिमाही आधार पर होती है. पोस्‍ट ऑफिस की 5 साल के टर्म डिपॉजिट स्‍कीम में खाताधारक को इनकम टैक्‍स के सेक्‍शन 80सी के अंतर्गत 1.5 लाख तक टैक्‍स डिडक्‍शन का भी फायदा मिलता है. 5 साल के अलावा पोस्‍ट ऑफिस में 1, 2 और 3 साल की मैच्‍योरिटी वाले टर्म डिपॉजिट में निवेश कर सकते है. इस स्‍कीम में मैच्‍योरिटी के बाद दोबारा समान अवधि के लिए डिपॉजिट का ऑप्‍शन मिलता है.

Post Office: एकमुश्‍त 5 लाख जमा पर गारंटीड 10 लाख 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्‍ट ऑफिस में 5 साल की FD पर कस्‍टमर को 1 अप्रैल 2023 से 7.5 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. Post Office FD Calculator 2023 के मुताबिक, 5 लाख रुपये डिपॉजिट करते हैं, तो मैच्‍योरिटी पर रेगुलर कस्‍टमर को 7,24,974 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 2,24,974 रुपये की कमाई होगी. मैच्‍योरिटी के बाद इस स्‍कीम को पांच साल और एक्‍सटेंड कर सकते हैं. इस तरह, 5 लाख रुपये का एकमुश्‍त डिपॉजिट 10 साल में बढ़र 10,51,175 रुपये हो जाएगा. इसमें ब्‍याज से 5,51,175 रुपये की इनकम होगी. यानी, 10 साल में आपका निवेश यहां गारंटीड डबल हो गया.

Post Office TD: हर तिमाही ब्‍याज दरों की समीक्षा

पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के अंतर्गत सिंगल अकाउंट और जॉइंट अकाउंट भी खोले जाते हैं. जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 3 वयस्कों को शामिल किया जा सकता है. यह अकाउंट मिनिमम 1000 रुपये से खुलवाया जा सकता है. इसके बाद आप इसमें 100 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस टीडी में निवेश की कोई लिमिट नहीं है. वित्‍त मंत्रालय स्‍माल सेविंग्‍स की ब्‍याज दरों की हर तिमाही समीक्षा करती है.

Post Office TD: टैक्‍स डिडक्‍शन का फायदा 

पोस्‍ट ऑफिस में 5 साल की एफडी पर टैक्‍स छूट का फायदा मिलता है. इनकम टैक्‍स के सेक्‍शन 80सी के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्‍स डिडक्‍शन क्‍लेम किया जा सकता है. यहां यह ध्‍यान रखें कि एफडी में मैचयोरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्‍सेबल होती है. पोस्ट ऑफिस टीडी में 1 साल पर 6.8 फीसदी, 2 साल पर 6.9 फीसदी और 3 साल पर 7.0​ फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इस स्‍कीम में ब्‍याज दरों की कैलकुलेशन तिमाही आधार पर की जाती है, लेकिन भुगतान सालाना आधार पर किया जाता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें