Post Office New small savings schemes: देशभर में डाकघरों में एक नई सेविंग्‍स स्‍कीम शुरू हुई है. सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के मकसद से 1 अप्रैल 2023 से इस स्‍कीम की शुरुआत हो चुकी है. महिलाएं अब डाकघरों से महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (Mahila Samman Saving Certificate- MSSC) खरीद सकेंगी. वित्त मंत्रालय ने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसे तत्काल प्रभाव से 1.59 लाख डाकघरों में उपलब्ध करा दिया है.

MSSC: 7.5% का मिलेगा ब्याज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से इस योजना की घोषणा 2023-24 के बजट में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के उपलक्ष्य में की गई थी और यह लड़कियों सहित महिलाओं के वित्तीय समावेशन और सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम है. 2 साल की अवधि की स्‍कीम में फ्लैक्सिबल निवेश और आंशिक निकासी का विकल्‍प है. इसमें 2 लाख रुपये के मैक्सिमम निवेश के साथ तिमाही 7.5 फीसदी का चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा. यह योजना 31 मार्च, 2025 तक दो साल की अवधि के लिए वैध है. 

अगर आप मार्च 2023 में महिला सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करते हैं, तो आप इस स्कीम से पैसे मार्च 2025 तक निकाल सकते हैं. वहीं इन दो वर्ष की अवधि में आप आंशिक विड्रॉल जरूर कर सकते हैं. 

MIS में बढ़ाई गई निवेश लिमिट 

मंथली इनकम अकाउंट (MIS) योजना 2019 को राष्ट्रीय बचत (मासिक आय खाता) (संशोधन) योजना, 2023 के जरिए संशोधित किया गया है और 1 अप्रैल 2023 से सिंगल अकाउंट के लिए मैक्सिमम निवेश सीमा 4.5 लाख से बढ़ाकर 9 लाख रुपये और ज्‍वाइंट अकाउंट के लिए 9 लाख रुपये से 15 लाख रुपये कर दी गई है. इसी तरह, सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम में निवेश की सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की गई है.

स्‍माल सेविंग्‍स पर मिलने लगा ज्‍यादा ब्‍याज

पीपीएफ को छोड़कर सभी छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को भी 1 अप्रैल, 2023 से बढ़ाते हुए संशोधित किया गया है. इन उपायों से डाकघर के स्‍माल सेविंग्‍स ग्राहकों को ज्‍यादा लाभ होगा. साथ ही डाकघरों के जरिए खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में और लड़कियों, महिलाओं, किसानों, कारीगरों, वरिष्ठ नागरिकों, कारखाने के श्रमिकों, सरकारी कर्मचारियों, छोटे व्यापारियों और समाज के अन्य वर्गों में इन योजनाओं में ज्‍यादा निवेश आकर्षित होगा. छोटी बचत योजनाओं में किए गए निवेश पर उन्हें बेहतर रिटर्न मिलेगा.