• होम
  • तस्वीरें
  • Post Office एटीएम कार्ड करते हैं इस्तेमाल तो जान लें ये पते की बात, ट्रांजैक्शन की हैं ये शर्तें और लिमिट

Post Office एटीएम कार्ड करते हैं इस्तेमाल तो जान लें ये पते की बात, ट्रांजैक्शन की हैं ये शर्तें और लिमिट

Post Office ATM Card: पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के लिए पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड (ATM Card) लिया है तो आपको इससे किए जाने वाले ट्रांजैक्शन और उससे जुड़े नियम और शर्त को जानना जरूरी है.
Updated on: January 25, 2023, 10.37 AM IST
1/6

एटीएम से एक दिन में कितना तक निकाल सकते हैं कैश

इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, हर रोज पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड (Post Office ATM Card) से आप मैक्सिमम 25 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं. प्रति ट्रांजैक्शन 10000 रुपये तक निकाल सकते हैं.

2/6

तब लगता है ट्रांजैक्शन चार्ज

अगर आप मेट्रो सिटी से आते हैं (अकाउंटहोल्डर के तौर पर) तो महीने में दूसरे बैंक के एटीएम से तीन बार फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और अगर नॉन मेट्रो सिटी से आते हैं तो पांच बार फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट के एटीएम (Post Office ATM Card) से ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं है. दूसरे बैंक के एटीएम से फ्री लिमिट खत्म होने के बाद 20 रुपये + जीएसटी चार्ज देना होता है.

3/6

इंडिया पोस्ट के एटीएम के लिए जब देना होता है चार्ज

अगर आप इंडिया पोस्ट के एटीएम कार्ड (Post Office ATM Card) रिप्लेस कर रहे हैं तो इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 300 रुपये + जीएसटी चार्ज के तौर पर चुकाना होता है. ब्रांच के जरिये पिन जेनरेट कराने पर 50 रुपये + जीएसटी और खाते में बैलेंस न होने पर ट्रांजैक्शन डिक्लाइन होने पर 20 रुपये + जीएसटी का चार्ज देना होता है.

4/6

ऐसे अकाउंटहोल्डर नहीं कर सकते पोस्ट ऑफिस एटीएम का इस्तेमाल

अगर पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंटहोल्डर नाबालिग है या ज्वाइंट ए अकाउंट है तो ऐसे अकाउंटहोल्डर को न तो एटीएम कार्ड (Post Office ATM Card) और न तो इंटरनेट बैंकिंग ही जारी किया जाता है. 

5/6

इतना लगता है एनुअल मेंटेनेंस चार्ज

जब आप इंडिया पोस्ट का एटीएम कार्ड (Post Office ATM Card) इस्तेमाल करते हैं तो सालाना 125 रुपये + जीएसटी मेंटेनेंस चार्ज के तौर पर देना होता है. पोस्ट ऑफिस डेबिट कार्ड होल्डर को एसएमएस के लिए सालाना 12 रुपये चार्ज भी देना होता है.

6/6

इंडिया पोस्ट के एटीएम पर विथड्रॉल पर चार्ज

अगर आप इंडिया पोस्ट (India Post) के एटीएम मशीन पर फ्री लिमिट के बाद कैश विथड्रॉल करते हैं तो इस फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 10 रुपये + जीएसटी चार्ज देना होता है. इसी तरह, नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए दूसरे एटीएम पर फ्री लिमिट के बाद 8 रुपये + जीएसटी और इंडिया पोस्ट के एटीएम (Post Office ATM Card) पर फ्री लिमिट के बाद नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 5 रुपये + जीएसटी चुकाना होता है.