Post office small saving schemes: अगर आपके पास निवेश के लिए कम पैसे हैं तो आप पोस्ट ऑफिस (Post office) की कई ऐसी स्कीम हैं जिसमें महज 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. आप इसमें रिटर्न भी बेहतर मिलता है और पैसे की सेफ्टी की गारंटी भी मिलती है. इन स्कीम में आप सिंगल अकाउंट भी और ज्वाइंट अकाउंट भी चला सकते हैं. इन स्कीम में निवेश करने की प्रक्रिया भी बेहद आसान है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Time deposit interest rate) के तहत एक साल से 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकते हैं. इस जमा पर 5.5 प्रतिशत से लेकर 6.7 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है. अगर आप 1-3 साल का टाइम डिपॉजिट कराते हैं तो आपको 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. अगर 5 साल तक की जमा पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. इस स्कीम में आप 1000 रुपये से अकाउंट ओपन कर सकते हैं.

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम

एक हजार रुपये से निवेश शुरू करने के लिए पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) भी एक अच्छी स्कीम है. इसमें निवेश पर चाहें तो हर महीने कमाई कर सकते हैं. इस स्कीम में अकाउंट ओपनिंग में मिनिमम 1000 रुपये लगते हैं. इसमें सालाना 6.6 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलता है. इसमें एक अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. 

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (आठवां इंश्यू) (एनएससी)

पोस्ट ऑफिस (india post) में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Savings Certificates (VIIIth Issue) (NSC) स्कीम है. इसमें कम से कम आप 1000 रुपये और 100 के मल्टीपल में चाहे जितनी मर्जी निवेश कर सकते हैं. यह पांच साल के लिए है. इस पर फिलहाल 6.8 प्रतिशत (सालाना चक्रवृद्धि लेकिन परिपक्वता पर देय) मिल रहा है. उदाहरण के तौर पर अगर आप 1000 रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 1389.49 रुपये मिलेंगे.

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम

पोस्ट ऑफिस (Post Office) में सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) एक ऐसी सेविंग स्कीम है जो आपके रिटायरमेंट को आसान बनाती है. इसमें आप मिनिमम 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद आप चाहें तो 1000 के मल्टीपल में मैक्सिमम 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में सीनियर सिटीजन की जमा पर फिलहाल 7.4 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

किसान विकास पत्र

पोस्ट ऑफिस में एक खास ऑप्शन है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra). इसमें आप 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस (post office) में किसान विकास पत्र एक सरकारी गारंटी वाली स्कीम है जिससे ब्याज के रूप में कमाई की जा सकती है. आप इसमें निवेश कर पैसा दोगुना भी कर सकते हैं. फिलहाल इस बचत स्कीम पर 6.9 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है.