भारतीय डाक (Post Office) की सेविंग स्कीम को ज्यादातर लोग बचत के तरीकों में बेहतर मानते हैं. पोस्ट ऑफिस के सेविंग स्कीम (Post Office Saving Schemes) पर जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए सरकार ने नई ब्याज दरों को लेकर फैसला किया है. भारतीय डाक विभाग के नए सर्कुलर के मुताबिक, मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह सर्कुलर 1 जुलाई, 2020 को जारी किया गया है. यहां आप पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट, पोस्ट ऑफिस 5-साल की आरडी और पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट्स पर नई ब्याज दर के बारे में जान सकते हैं: 

  • पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट: इसपर 4% ब्याज मिलना जारी रहेगा
  • पोस्ट ऑफिस 5 साल की RD: इसपर निवेशकों को 5.8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा
  • पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट: 1-3 साल के लिए 5.5% की ब्याज दर, 5-साल की पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट पर 6.7 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा.
  • 5-वर्षीय फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के तहत किए गए पोस्ट ऑफिस इन्वेस्टमेंट पर इनकम टैक्स कानून, 1961 की धारा 80 सी के तहत इनकम टैक्स छूट मिलती है.

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट बाकी किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट की तरह ही है. बस अंतर इतना है कि यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस में है. आप केवल एक पोस्ट ऑफिस अकाउंट खोल सकते हैं लेकिन एक अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर किया जा सकता है. इतना ही नहीं, आप एक नाबालिग के नाम पर एक अकाउंट खोल सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई भी टीडीएस नहीं काटा जाता है. पोस्ट ऑफिस में निवेश पर कई सेविंग स्कीम पर ज्यादा ब्याज भी मिलता है. इसके अलावा, यह सरकार की संप्रभु गारंटी प्रदान करता है. पोस्ट ऑफिस टैक्स बेनिफिट स्कीम्स धारा 80 सी के तहत टैक्स फ्री है.