Post office recurring deposit scheme: बात चाहे छोटे निवेश की हो या फिर बड़े. हर कोई चाहता है कि उनका पैसा बढ़े और डूबे नहीं. मार्केट में लगातार बढ़ते रिस्क फैक्टर को देखते हुए आज भी पारंपरिक तरीके सबसे सेफ नजर आते हैं. साथ ही निवेश पर रिटर्न बढ़िया मिल जाए तो बात बन जाती है. इसलिए लोगों को आज भी पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स बेहद आकर्षक लगती हैं. इनमें से एक है रेकरिंग डिपॉजिट. इन दिनों तक RD कराने पर ब्याज भी तगड़ा मिल रहा है. हाल ही में सरकार ने रेकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज बढ़ाया है. अगर आप भी रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office RD Account) शानदार ऑप्शन है. इसमें 1 लाख रुपए अगर आप डिपॉजिट करते हैं और निरंतर 5 साल तक इन्वेस्टमेंट को बनाए रखते हैं तो मैच्योरिटी पर तगड़ा रिटर्न मिलेगा. चाहें तो हर महीने के हिसाब से 1 लाख को मंथली निवेश के तौर पर 8333 रुपए के साथ भी शुरू कर सकते हैं. एडवांस डिपॉजिट का भी इसमें फायदा मिलता है.

मिलता है गारंटीड रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्ट ऑफिस रेकिंग डिपॉजिट (Post office recurring deposit) एक बढ़िया स्कीम है. इसमें 5 साल से लेकर 10 साल तक के निवेश का विकल्प खुला है. इसमें छोटी रकम को बड़ा बनाया जा सकता है. इस पर सरकारी गारंटी मिलती है. योजना में सिर्फ 100 रुपए से शुरुआत की जा सकती है. इसमें 10 रुपए के गुणक में रकम को बढ़ाया जा सकता है. निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. चाहे जितना निवेश कर सकते हैं. जैसे बैंकों में RD किया जाता है, वैसे ही पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में भी गारंटीड रिटर्न कमा सकते हैं. इसे पोस्ट ऑफिस में नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट भी बोला जाता है. फिलहाल, 6.2% का गारंटीड रिटर्न मिल रहा है. 30 जून 2023 तक इसका फायदा ले सकते हैं. इसके बाद सरकार समीक्षा करके ब्याज को रिवाइज भी कर सकती है.

चक्रवृद्धि ब्याज का फॉर्मूला करता है काम

अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में RD अकाउंट खुलवाने चाहते हैं तो पहली बार में 5 साल के लिए निवेश होगा. अगर आप इसे 10 साल तक बढ़ाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस में इसके लिए अलग से आवेदन देने होगा और 5 साल का एक्सटेंशन मिल जाएगा. स्कीम की खास बात ये है कि डिपॉजिट पर ब्याज का कैलकुलेशन हर तिमाही (सालाना दर के आधार पर) पर होता है. मतलब आपके अकाउंट में डिपॉजिट रकम पर जो भी ब्याज बनेगा, उसे हर तिमाही के आखिर में जोड़ दिया जाएगा. इसमें चक्रवृद्धि ब्याज का फॉर्मूला काम करता है. मतलब पिछली तिमाही के ब्याज पर भी ब्याज जोड़ा जाता है.

1 लाख रुपए लगाने पर कितना मिलेगा पैसा?

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की 5 साल वाले रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश पर फिलहाल 6.2% ब्याज मिल रहा है. अगर आप इस स्कीम में एक साथ 1 लाख रुपए निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर कुल 70,43,272 रुपए मिलेंगे. इसमें 10,43,272 रुपए सिर्फ ब्याज से कमाई होगी.

5 साल का पैसा कर सकते हैं एडवांस जमा

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में एडवांस डिपॉजिट की भी सुविधा है. 12 महीने का पैसा एक साथ जमा किया जा सकता है. चाहे तो पूरे 5 साल का पैसा भी एडवांस में जमा किया जा सकता है. ऐसा करने का फायदा ये है कि आपको निवेश पर कुछ रिबेट मिल जाएगी. 

जमा नहीं कर पाएं पैसा तो क्या होगा?

अगर आप किसी वजह से किस्‍त को लगातार जमा करने में कुछ समय तक परेशानी हो रही है, तो बिना किस्‍त जमा किए भी आप RD अकाउंट को जारी रख सकते हैं. इसके लिए RD के मैच्योरिटी पीरियड को आगे बढ़वाना होता है. लेकिन, ध्यान रहे चार महीने की किस्‍तें नहीं देने के बाद ये ऑप्‍शन भी खत्म हो जाता है. मैच्‍योरिटी पीरियड के एक्सटेंशन का समय उतना ही बढ़ाया जा सकता है, जितने महीने आप किस्‍त जमा नहीं कर पा रहे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें