Post Office Scheme: इंडिया पोस्ट की कई इन्वेस्टमेंट स्कीम्स हैं जिसमें आप मीड रेंज सेविंग्स पर अधिकतम रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. डाकघर की एक ऐसी ही स्कीम्स में आप लगभग 10 साल में अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं. डाकघर की किसान विकास पत्र (KVP scheme) एक ऐसी ही योजना है, जिसका उद्देश्य निवेशकों के पैसे दोगुना करना है. यह भारतीय डाक की सभी शाखाओं में अवेलबल है. केंद्र सरकार द्वारा समर्थित (backed by central government) यह छोटी बचत योजना 124 महीने यानी 10 साल में आपके पैसे को डबल कर सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी 6.9 प्रतिशत है ब्याज दर

अभी किसान विकास पत्र योजना की ब्याज दर 6.9 प्रतिशत है. इसमें इन्वेस्टमेंट की मैच्योरिटी अवधि 124 महीने है. इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बहुत कम पैसे का निवेश करके लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. सिर्फ 1000 रुपये के निवेश से इस स्कीम की शुरुआत की जा सकती है. इसमें निवेश राशि की कोई अपर लिमिट यानी ऊपरी सीमा नहीं है. 18 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक केवीपी के तहत खाता खोल सकता है. इसमें नाबालिग भी वयस्क के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं.

अधिकतम तीन व्यक्ति डाकघर की इस योजना में एक साथ खाता खोल सकते हैं. वहीं एक व्यक्ति (individual) केवीपी में कई खाता खोल सकता है. Covid- 19 महामारी के कारण केवीपी की सालाना ब्याज दर हाल ही में 7.6 प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दी गई. 

निश्चित रिटर्न की गारंटी

किसान विकास पत्र रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट का एक विकल्प है, क्योंकि इसमें एक निश्चित रिटर्न की गारंटी होती है. यह मार्केट प्राइस पर निर्भर नहीं करता. निवेशक को अपने पैसे पर निश्चित ब्याज मिलता है और मैच्योरिटी पूरा होने पर वो दोगुनी रकम पा सकते हैं. केवीपी स्कीम पर रिटर्न पूरी तरह टैक्सेबल है, लेकिन मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर इसे टीडीएस से छूट मिलती है. ध्यान रहे कि यह स्कीम टैक्स डिडक्शन के तहत 80C के दायरे में नहीं आती.

पोस्ट ऑफिस में इस योजना की शुरुआत उन किसानों के लिए की गई थी, जिनके पास जरूरत के समय पर्याप्त पैसे नहीं होते थे. अब यह योजना सभी निवेशकों के लिए खुली है और इस पर अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें