अगर आप रिस्‍क नहीं लेना चाहते हैं तो Small Saving Scheme आपके लिए बेहतर है. हां आपके पास इकट्ठा पैसा भी नहीं है तो RD आपके लिए बेस्ट हैं क्योंकि इसमें हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करना होता है. RD में आप 6 महीने से लेकर 10 साल तक के लिए पैसा लगा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के बाद आप आरडी शुरू कर सकते हैं. आरडी में आप चाहें तो 100 रुपए का निवेश भी कर सकते हैं. वहीं अगर आप 10 हजार रुपए महीने का निवेश करते हैं तो 10 साल बाद आपको 16.28 लाख रुपए मैच्‍योर होकर मिलेंगे. 

इसका रखें ध्‍यान

RD की इंस्‍टालमेंट लेट नहीं होनी चाहिए

इस पर फाइन लगता है.

1% महीने के हिसाब से Fine लगता है.

अगर इंस्‍टालमेंट रुकती है तो खाता भी बंद हो सकता है.

कैसे खुलेगा खाता

RD अकाउंट खोलने के लिए अकेले या Joint दोनों ऑप्‍शन हैं. इसमें 3 लोग भी आ सकते हैं. बच्‍चे के नाम पर भी खाता खोला जा सकता है. इसका मैच्‍योरिटी पीरियड 5 साल का होता है, जिसे बाद में बढ़ाया जा सकता है.

RD क्या है?

रेकरिंग डिपोजिट यानी RD में एफडी की तरह एक बार में पैसा लगाने की जगह हर महीने तय पैसों का निवेश करना पड़ता है. यह पैसा बाद में ब्याज के साथ तय समय पर वापस मिल जाता है. यह तरीका सेविंग्स की आदत डालने के लिए काफी अच्छा माना जाता है.

स्मॉल सेविंग पर अभी कितना ब्याज

>> नेशनल सेविंग्स रेकरिंग डिपॉटिज अकाउंट (National Savings Recurring Deposit Account): 5.8%

>> नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट (Monthly Income Scheme Account): 6.6%

>> किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra): 6.9%

>> पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund): 7.1%

>> नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (National Savings Certificate): 6.8%

>> सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme): 7.6%

>> वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizens Savings Scheme): 7.4%

>> सेविंग्स डिपॉजिट पर ब्याज दर 4 फीसदी सालाना के हिसाब से होगा.

>> 1 से 5 साल के लिए टर्म डिपॉजिट पर 5.5-6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.