post office Kisan Vikas Patra: पोस्ट ऑफिस में एक ऐसी स्कीम है जिसमें तीन लोग मिलकर भी अकाउंट चला सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की एक खास स्कीम है किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम की. यह भारत सरकार की स्मॉल सेविंग स्कीम में से एक है. इस स्कीम में एक फायदा यह भी है कि आपको निवेश पर चक्रवृद्धि के आधार पर ब्याज मिलता है. देशभर में करीब 1.5 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस शाखाओं में किसान विकास पत्र में निवेश की सुविधा उपलब्ध है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैसे भी होते हैं डबल

खबर के मुताबिक, इंडिया पोस्ट की की वेबसाइट के मुताबिक, केवीपी बचत (post office Kisan Vikas Patra) योजना में जमा पैसे 10 साल 4 महीने में डबल भी हो जाती है. किसान विकास पत्र बचत योजना में खाता खोलने के लिए न्यूनतम 1000 रुपये लगते हैं. हालांकि इसमें निवेश की मैक्सिमम लिमिट नहीं है. किसान विकास पत्र में निवेश पर जमा राशि पर फिलहाल 6.9 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा है. 

नाबालिग भी खोल सकते हैं अकाउंट

कोई 10 साल से ज्यादा उम्र का नाबालिग भी चाहे तो इसमें Kisan Vikas Patra अकाउंट खोल सकता है और निवेश कर सकता है. आप व्यक्तिगत तौर पर खुद भी अकाउंट खोल सकते हैं. दो वयस्क मिलकर भी ज्वाइंट खाता खोल सकते हैं.

कहां से खरीद सकते हैं केवीपी

किसान विकास पत्र किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है. आपको अकाउंट में नॉमिनी की भी सुविधा मिलती है. इतना ही नहीं एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी अकाउंट ट्रांसफर भी कर सकते हैं. और तो और किसान विकास पत्र एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को भी ट्रांसफर किया जा सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कब अकाउंट को बंद भी कर सकते हैं

किसान विकास पत्र स्कीम में अगर आपका अकाउंट है और आप चाहते हैं कि मेच्योरिटी से पहले अकाउंट बंद करा दें या पैसे की निकासी कर लें तो इसके लिए भी नियम हैं. इस स्कीम में केवीपी (Kisan Vikas Patra) सर्टिफिकेट जारी करने की तारीख से 30 महीने यानी ढाई साल के बाद इसे एन कैश किया जा सकता है. किसान विकास पत्र में निवेश पर आपको टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है. इसमें आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत इनकम टैक्स बेनिफिट मिलता है.