देश में जल्द ही केंद्र सरकार मुफ्त बिजली देने की योजना पर काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुफ्त बिजली के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि “निरंतर विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू कर रहे हैं. 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान कर 1 करोड़ घरों को रोशन करना है.”

क्या है सरकार की योजना?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार इस योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना बना रही है, जिसके लिए वास्तविक सब्सिडी दी जाएगी जो सीधे लोगों के बैंक खातों में भेजी जाएगी. इसके अलावा, सरकार भारी रियायती बैंक ऋण तक देगी, ताकि लोगों पर लागत का कोई बोझ न पड़े. सभी हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल से जोड़ा जाएगा जो आगे सहूलियत प्रदान करेगा. यह एक तरह की सौर ऊर्जा योजना है, जिसके तहत लोगों को अपनी छतों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाने के लिए उत्साहित किया जाएगा. 

पीएम ने कहा कि "इस योजना को जमीनी स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए, शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सौर प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. साथ ही, इस योजना से अधिक आय, कम बिजली बिल और लोगों के लिए रोजगार सृजन होगा."

पीएम सूर्य घर योजना में कैसे अप्लाई करें?

इस योजना के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से एक पोर्टल शुरू किया गया है- https://pmsuryaghar.gov.in/ आप इसपर जाकर योजना से जुड़ी दूसरी जानकारियां ले सकते हैं. हम आपको यहां योजना के तहत अप्लाई करने का तरीका बता रहे हैं. आपको इसके लिए खुद को रजिस्टर कराना होगा.

स्टेप 1: सबसे पहले अपने राज्य और बिजली और वितरण कंपनी का नाम चुनें. और फिर अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें.

स्टेप 2: अपना कंज्यूमर नंबर और मोबाइल डालकर लॉगइन करें. फॉर्म में बताए गए तरीकों से रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें.

स्टेप 3: जब आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिल जाएगा, तो आप अपनी बिजली वितरण कंपनी (DISCOM) के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकते हैं.

स्टेप 4: इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने के बाद आपको प्लांट की डीटेल के साथ नेट मीटर के लिए अप्लाई करना होगा.

स्टेप 5: नेट मीटर इंस्टॉल होने और बिजली वितरण कंपनी की ओर से जांच के बाद पोर्टल से आपके लिए कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.

स्टेप 6: कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने के बाद आपको पोर्टल के जरिए बैंक अकाउंट डीटेल और कैंसल्ड चेक जमा करना होगा. इसके 30 दिनों के भीतर आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी मिल जाएगी.