प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैत्री सेतु ब्रिज का उद्घाटन किया. यह ब्रिज भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच फेनी नदी (Feni River) पर बना है. जो कि भारत के त्रिपुरा और बांग्लादेश के बीच बहती है. मैत्री सेतु (Maitri Setu Bridge) का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज से 3 साल पहले त्रिपुरा की जनता ने एक नया इतिहास रचा था और पूरे देश को एक मजबूत संदेश दिया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन साल पहले हुई थी नई शुरुआत 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों से राज्य के विकास को रोकने वाली नाकारात्मक शक्तियों को हटाकर त्रिपुर के लोगों ने 3 साल पहले एक नई शुरुआत की थी. अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान मैंने और प्रधानमंत्री शेख हसीना जी ने मिलकर त्रिपुरा को बंग्लादेश से सीधे जोड़ने वाले जिस ब्रिज का शिलान्यास किया गया था आज उसका लोकार्पण किया गया है.

बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें