PM Modi Tax saving Investment: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का जन्म दिन है. नरेंद्र मोदी राजनीति के महिर खिलाड़ी तो हैं ही, उनका मनी मैनेजमेंट भी शानदार है. अपनी बचत को निेवश करते समय टैक्स सेविंग्स का भी उन्होंने पूरा ध्यान रखा है. पीएम मोदी ने अपने कुछ पैसे ऐसी योजनाओं में निवेश किए हैं, जहां बेहतर रिटर्न तो मिल ही रहा है, साथ में टैक्स की भी बचत हो रही है. 31 मार्च 2021 तक उनके घोषित एसेट्स को देखें तो उन्होंने अपने पैसे टैक्स सेविंग्स बॉन्ड, बैंक एफडी (FD) और डाकघर की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (Post Office NSC) में निवेश किए हैं. ये तीनों ही योजनाएं टैक्स सेविंग्स के लिए बेहतर हैं.

फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) की वैल्‍यू

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंदीदा बचत योजनाओं में बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना भी है उन्होंने गांधनगर स्थित एसबीआई (SBI) की एक ब्रॉन्च में FD किया है. 31 मार्च 2021 तक FD की वैल्यू 18366966 रुपये थी.

टैक्स छूट: 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट में किए गए निवेश पर आप इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत आप टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं. इसमें निवेश करके आप एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं.

टैक्स सेविंग्स बॉन्ड

पीएम मोदी द्वारा घोषित एसेट्स को देखें तो टैक्स सेविंग्स बॉन्ड भी उन्हें पसंद हैं. 25 जनवरी 2021 को उन्होंने इसमें 20 हजार रुपये निवेश किए थे.

टैक्स छूट: टैक्स सेविंग बॉन्ड में निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCF के तहत टैक्स बेनेफिट मूल राशि पर मिलता है. इसके तहत निवेशक को 20,000 रुपये तक के निवेश पर टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है. इसलिए एक वित्त वर्ष में टैक्स पेयर्स अपनी कुल टैक्स योग्य इनकम में से 20,000 रुपये कम कर सकता है. यह टैक्स फ्री बांड्स से अलग है.

पोस्ट ऑफिस NSC  

पोस्ट ऑफिस की पॉपुलर टैक्स सेविंग्स स्कीम नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी NSC भी उनकी पसंदीदा बचत स्कीम है. 31 मार्च 2021 तक उन्होंने जो NSC किया है, उसकी वैल्यू करीब  893251 रुपये है.

टैक्स छूट: नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में आप जो भी पैसा निवेश करते हैं उस पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत आप टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं. इसमें निवेश करके आप एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं.