PM Kisan Samman Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) के लाभार्थियों (Beneficiary) के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है. इस स्कीम के लाभार्थी को स्टेटस की जांच के लिए किसान पोर्टल पर आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर देना होगा. इससे पहले लाभार्थी मोबाइल नंबर के डिटेल के जरिए एप्लिकेशन स्टेटस पता कर सकते थे. वहीं पीएम किसान के तहत बैंक खाते में जमा किए गए पैसों का डिटेल भी इससे मिल जाता था. लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह चेक कर सकते हैं अपना नाम

स्टेप 1: pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2: दाईं ओर 'किसान कॉर्नर' पर क्लिक करें

स्टेप 3: अब ऑप्शन में से Beneficiary Status (लाभार्थी की स्थिति) पर क्लिक करें

स्टेप 4: अपना स्टेटस देखने के लिए आपको आधार नंबर, बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर जैसे कुछ डिटेल दर्ज करने होंगे

स्टेप 5: यह प्रोसेस पूरा करने के बाद, आप देखेंगे कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं

मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं चेक

मोबाइल ऐप से अपना नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड करने के बाद आप सभी डिटेल एक्सेस कर सकेंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जानकारी सुरक्षित रखना है मकसद

इस सुव‍िधा को बंद करने के पीछे का कारण पीएम किसान योजना से जुड़े लाभार्थियों की महत्‍वपूर्ण जानकारियों को सुरक्षित रखना बताया जा रहा है. पहले पीएम किसान पोर्टल पर कोई भी किसान आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाते का नंबर दर्ज कर जानकारी ले सकता था. लेक‍िन इस बदलाव के बाद पीएम किसान पोर्टल पर मोबाइल नंबर से स्‍टेट्स नहीं देख सकेंगे. अब आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर से ही स्टेटस की जानकारी म‍िल पाएगी. 

20900 करोड़ रुपये किए थे ट्रांसफर

बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2022 यानी नए साल के मौके पर 10.09 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 20900 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की थी. पीएम किसान सम्मान निधि के लिए जरिए मोदी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने की कोशिश कर रही है.