PM Kisan 8 th Installment: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पात्र किसानों के लिए प्रधान मंत्री किसान निधि (PM Kisan) योजना के तहत वित्तीय लाभ की आठवीं किस्त जारी की. प्रधानमंत्री किसान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) एक सरकारी योजना है, जिसके माध्यम से सभी छोटे और सीमांत किसानों को मिनिमम इनकम सपोर्ट के रूप में हर साल 6,000 रुपये तक मिलेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) 1 दिसंबर, 2018 को लागू हुई. राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन उन किसान परिवारों की पहचान करेगा जो योजना गाइडलाइन के मुताबिक सहायता के लिए पात्र हैं. फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांस्फर किया जाएगा. पीएम किसान किस्त और स्थिति की जांच कैसे करें, इसके लिए स्टेप-टू-स्टेप प्रोसेस यहां देखें.

किसानों के लिए 2000 रुपये की रकम जारी

PM Kisan की 8वीं किस्त जारी होते ही अब सभी लाभार्थी किसानों के खातों में 2000 रुपये की रकम आने लग जाएंगे. इस योजना के तहत अबतक किसानों को 2000 रुपये की 7 किस्त मिल चुकी है. अब इसकी 8वीं किस्त जारी कर दी गई है.

यहां बताया गया है कि पीएम-किसान किस्त की जांच कैसे करें:

सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं

अब होमपेज पर ’s किसान कॉर्नर सेक्शन देखें

Beneficiary status ऑप्शन चुनें. यहां, लाभार्थी अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकता है. 

लिस्ट में किसान का नाम और उसके बैंक अकाउंट में भेजी गई राशि होगी

अब या तो अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर डालें

इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें

पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा न मिले तो क्या करें?

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं और आपको इसकी 8वीं किस्त नहीं मिलती है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline No. 155261) या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप आधिकारिक ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं.

पीएम-किसान का स्टेट्स ऐसे चेक करें :

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं

अब मेन्यू बार से 'किसान कॉर्नर' पर क्लिक करें

आपकी स्क्रीन पर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे (a) आधार नंबर, (b) अकाउंट नंबर, और (c) मोबाइल नंबर

आप किसी भी ऑप्शन का इस्तेमाल करके पेमेंट के चेक की जांच कर सकते हैं

इसके बाद 'Get Data' ऑप्शन पर क्लिक करें. पीएम-किसान की स्थिति आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी, और आपको सभी लेनदेन की लिस्ट मिल जाएगी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें:

किसानों को स्थानीय राजस्व अधिकारी (पटवारी) या एक नोडल अधिकारी (राज्य सरकार द्वारा नामित) से संपर्क करना होगा.

फीस के भुगतान पर योजना में पंजीकरण के लिए किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs) पर भी जा सकते हैं

कॉमन सर्विस सेंटर (CSCs) को फीस के भुगतान पर योजना के लिए किसानों का पंजीकरण करने के लिए अधिकृत किया गया है

जरूरी डॉक्यूमेंट दस्तावेज़:

आधार नंबर या पहचान के उद्देश्यों के लिए कोई दूसरे दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, नरेगा जॉब कार्ड. बैंक खाता संख्या और लाभार्थियों का मोबाइल नंबर.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Business Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.