क्‍या आपने PM Kisan (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना) में रजिस्‍ट्रेशन कराया है और आपकी 2000 रुपए की किस्‍त नहीं आई तो इसके लिए परेशान न हों. PM Kisan की वेबसाइट के मुताबिक अगली किस्‍त में पूरा पैसा आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो जाएगा. Lockdown में अब तक किसानों के खाते में 19,350.84 करोड़ रुपये की मदद भेजी जा चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM kisan की वेबसाइट के मुताबिक अगर किसी वजह से खाते में पैसा नहीं आ रहा तो फिर किसान को अगली किस्‍त का इंतजार करना चाहिए. रकम तब भी न आए तो फिर उसे बैंक डिटेल चेक कर लेनी चाहिए. क्‍योंकि Aadhaar नंबर या फिर और कोई गलती के कारण भी खाते में पैसा नहीं आएगा.

योजना शुरू होने के बाद से अब तक किसानों को 5 किस्त का पैसा भेजा गया है. लेकिन ऐसे किसान भी हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी उन्हें एक भी किस्त नहीं मिली है.

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना PM-Kisan 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी. इस योजना के तहत हरेक किसान को साल में 6000 रुपये 3 समान किस्तों में मिलते हैं.

Zee Business Live TV

योजना का ऐलान 1 दिसंबर 2018 हो हुआ था. इस योजना की रकम सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. किसानों को इस फाइनेंशियल ईयर की पहली किस्‍त अप्रैल में ही जारी कर दी गई है. क्‍योंकि देशभर में Lockdown के कारण सभी तरह की कारोबारी गतिविधियां बंद हैं.

पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) के 9 करोड़ से ज्‍यादा फायदा पाने वाले किसान परिवारों के बैंक खातों (Bank Accounts) में सरकार ने अब तक 19,350 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं.