PM Kisan: किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूती देने के लिए और किसानों की आय को डबल करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की गई थी. बहुत जल्द केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 13वीं किस्त (13th Installment) किसानों के खाते में डालने वाली है. हालांकि इसकी डेट का अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन किसानों के खाते में 13वीं किस्त तभी आएगी, जब लाभार्थी किसान अपने बैंक अकाउंट की ई-केवाईसी (e-KYC) को अपने आधार कार्ड से लिंक करा लेंगे. बता दें कि ई-केवाईसी और आधार कार्ड को लिंक कराने की आखिरी तारीख 10 फरवरी है. 

PM Kisan: क्या है सरकारी आदेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के नोडल अधिकारी मेघराज सिंह रतनू ने पीटीआई के हवाले से कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों के लिए बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से सीधा लिंक करना अनिवार्य है. इसकी लास्ट डेट 10 फरवरी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

PM KISAN: सरकार के इस फैसले से टूट जाएगा किसानों का दिल, कृषि मंत्री ने संसद में दिया पीएम किसान पर ये ताजा अपडेट

कैसे करें e-KYC

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • फार्मर्स कॉर्नर में e-KYC पर क्लिक करें
  • नया पेज खुलेगा, यहां अपना आधार नंबर डालें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
  • OTP डालकर सब्मिट करें, यहां e-KYC पूरा हो जाएगा

PM Kisan: ये है हेल्पलाइन नंबर

सरकार ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर-1555261 और 1800115526 या 011-23381092 दिया है. ये नंबर टोल फ्री हैं. इसके साथ ही आप PM Kisan Yojana की ऑफिशियल ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.