PM Kisan Samman Nidhi Yojana: केंद्र सरकार (central goverment) देश के किसानों के अकाउंट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है. इसमें तीन किस्तों के जरिए 2000-2000 रुपए की राशि का भुगतान किया जाता है. अभी तक किसानों को 11 किस्त का पैसा मिल चुका है. अब 12वीं किस्त का इंतजार है. अगर आप किसान हैं और पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का लाभ लेना है, तो eKYC कराना आवश्यक है. बता दें कि इसकी डेडलाइन कल यानी 31 अगस्त को समाप्त हो रही है. इसके पहले eKYC कराना आवश्यक है.

कैसे करें केवाईसी अपटेड

  • ई-केवाईसी अपटेड के लिए सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट पर जाना होगा. 
  • यहां होमपेज के दाहिने तरफ eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें. 
  • इसके साथ में कैप्चा कोड लिखें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, उसे लिखें. 
  • इसी के साथ आपका आधार लिंक हो जाएगा और डीटेल्स अपडेट हो जाएंगी. 
  • अगर ओटीपी डालने पर कोई गलती दिखें, तो सीएससी सेंटर में जाकर अपना बायोमेट्रिक अपडेट कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोबाइल नंबर-रजिस्ट्रेशन नंबर का करें इस्तेमाल 

इस योजना में अगर आप रजिस्ट्रेशन करते हैं, तो आप अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं. ऐसा इसलिए, ताकि आप बैंक अकाउंट में आई किस्त का पता लगा सकते हैं. अभी तक देश का किसान किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए पीएम किसान पोटर्ल पर जाकर अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर को दर्ज करता था.

इसके बाद मोबाइल नंबर की सुविधा को बंद कर दिया गया. सिर्फ आधार और बैंक अकाउंट नंबर के माध्यम से स्टेटस चेक किया जा सकता था. अब आधार और बैंक अकाउंट नंबर को हटाकर मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की सुविधा को स्टेटस चेक चेक करने के लिए एक्टिव किया गया है. 

कैसे चेक करें स्टेटस चेक?

  • पहले pmkisan.gov.in पर जाएं और राइट साइट छोट-छोटे बॉक्स में Beneficiary Status पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद आपके सामने एक अलग पेज खुलेगा. इसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा. इससे स्टेटस का पता लग जाएगा.
  • अगर आप मोबाइल नंबर से स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो सर्च बाय मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करें, उसके बाद आप एंटर वैल्यू में अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर टाइप करें.
  • इसके बाद आपके सामने इंटर इमेज टेक्स्ट दिखाई देगा, जिसके बॉक्स में आपको इमेज कोड को डालना होगा और गेट डाटा पर क्लिक करना होगा.

रजिस्ट्रेशन नंबर का कैसे लगाएं पता?

  • लेफ्ट साइड पर Know Your Registration Number का लिंक दिखाई देगा.
  • इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा.
  • यहां अपना PM Kisan अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर डालें.
  • कैप्चा कोड फिल की गेट OTP पर क्लिक करना होगा.
  • जब आपके नंबर पर OTP आए, तो उसे बॉक्स में फिल करें. 
  • इसके बाद गेट डिटेल्स पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम आपके सामने आ जाएगा.