PM Kisan Samman Nidhi: केंद्र सरकार की तरफ से छोटे और मझौले किसानों को वित्तीय राहत देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत किसानों के खातों में हर साल 6000 रुपए भेजे जाते हैं. अबतक इस योजना के तहत किसानों को 9 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अब 10वीं किस्त भेजी जानी है. हालांकि 10वीं किस्त जारी करने की तारीख तय हो चुकी है. हालांकि कुछ किसानों के खाते में 4000 रुपए भेजे जाएंगे. 

UP-पंजाब के किसानों को मिलेगी डबल किस्त

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोदी सरकार यूपी-पंजाब समेत कई राज्यों में चुनावों से पहले किसानों को डबल किस्त का तोहफा दे चुकी है. ऐसी चर्चा है कि इन चुनावों का फायदा राज्य के किसानों को मिल सकता है और यहां के किसानों को 2000 की जगह 4000 रुपए किस्त के तौर पर मिलेंगे. हालांकि सरकार की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

BSNL कर्मचारियों को छठ पर्व पर डबल तोहफा- DA में 9.3% की भारी बढ़ोतरी, नवंबर में बढ़कर आएगी सैलरी

किसानों के खाते में आएंगे 4 हजार रुपये?

इस योजना के तहत जिन किसानों के खाते में पीएम किसान (PM Kisan) की 9वीं किस्त नहीं आई है उन्हें अब अगली किस्त के साथ पिछली राशि भी मिल जाएगी. यानी किसानों को अब 4000 रुपये मिलेंगे. 

लेकिन आपको बता दें कि यह सुविधा उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराई होगी. अगर आपने भी आवेदन किया है उसे स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको एक साथ 4000 रुपये मिलेंगे.