PM Kisan Scheme: किसानों को आर्थिक सुरक्षा और मदद देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जाती है. इस योजना के तहत छोटे और मझौले किसानों को हर साल 6000 रुपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं. 1 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने पीएम किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त किसान के खातों में जारी की थी. हालांकि कुछ किसान ऐसे हैं, जिनके खातों में किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) की 10वीं किस्त की रकम नहीं आई है. अगर आपके भी खाते में 10वीं किस्त का पैसा नहीं आया है तो घबराने की बात नहीं, हम आपको बता रहे हैं कि आपके खाते में पैसा कब आएगा. 

मार्च तक आता रहेगा पैसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त का पैसा 31 मार्च 2022 तक किसानों के खाते में ट्रांसफर होता रहेगा. जिन भी किसानों के खाते में अभी तक 2000 रुपए नहीं आए हैं, उन लोगों को ये दिसंबर-मार्च वाली किस्त का पैसा 31 मार्च तक मिल जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

20900 करोड़ रुपए किए थे ट्रांसफर

बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2022 यानी नए साल के मौके पर 10.09 करोड़ लाभार्थियों के खातों में 20900 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की थी. पीएम किसान सम्मान निधि के लिए जरिए मोदी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने की कोशिश कर रही है. 

ऐसे चेक करें पेमेंट का स्टेटस

अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 10वीं किस्त का पैसा अभी तक नहीं मिला है तो आप किसान हेल्पलाइन नंबर या फिर पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं. 

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर - 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर - 155261
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स - 011—23381092, 23382401
  • पीएम किसान की नई हेल्पलाइन - 011-24300606
  • पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है - 0120-6025109
  • ई-मेल आईडी - pmkisan-ict@gov.in