मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की तरह राज्य के किसानों को हर साल चार हजार रुपये की अतिरिक्त सम्मान निधि देने का फैसला लिया है. इस तरह किसानों (farmers) के खाते में अब हर साल 10 हजार रुपये पहुंचेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले मंत्री परिषद के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) में प्रदेश के 77 लाख किसानों को साल तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपए, कुल छह हजार रुपए प्रति किसान दिए जाते हैं. 

अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला करते हुए उन्हें राज्य सरकार की ओर से हर साल दो किस्तों में दो-दो हजार रुपए यानी कुल चार हजार रुपए की सम्मान राशि देने का फैसला किया है. केंद्र व राज्य सरकार की इन योजनाओं की कुल राशि अब 10 हजार रुपए हो जाएगी.

'मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' से प्रदेश के सभी किसानों को लाभ होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 77 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है. 

मध्य प्रदेश सरकार किसानों का सर्वे कर प्रदेश के प्रत्येक किसान को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देगी. प्रदेश में खातेदार किसानों की अनुमानित संख्या एक करोड़ है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत के किसानों को सम्मान निधि की पहली किस्त देने की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर की जाएगी. मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसली कर्ज मुहैया कराने की योजना शुरू की गई. 

मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की जानकारी किसान सम्मान निधि पोर्टल पर दर्ज रहेगी. इलाके के पटवारी जानकारी का सत्यापन करेंगे. किसानों को सिर्फ एक बार पटवारी को अपनी एप्लीकेशन देनी होगी.