केंद्र सरकार ने देश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए पीएम किसान योजना की सुविधा दी है. सरकार ने कोरोना संकट में किसानों के खाते में 2000-2000 रुपए की किस्त ट्रांसफर की थी. इस योजना में सरकार सालाना किसानों को 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देती हैं, लेकिन अगर आपके खाते में राशि अभी तक ट्रांसफर नहीं हुई है तो आप लिस्ट में फटाफट अपना नाम चेक कर लें कि आप इस योजना की लाभार्थी लिस्ट में शामिल है भी या नहीं-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह से इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. 

इस तरह चेक करें लिस्ट

आपको सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं. इसके बाद में यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें. अब अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें. इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट.  

रजिस्टर कराएं अपना नाम

किसानों को सबसे पहले pmkisan.gov.in बेवसाइट को लॉग इन करना होगा. इसमें दिये गए ''फार्मर कार्नर'' वाले टैब में क्लिक करना होगा. इस टैब में किसानों को खुद को पीएम किसान योजना में रजिस्टर करने का ऑप्शन दिया गया है. यहां आप अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं. 

सरकार की ओर से अपलोड की जाती है लिस्ट 

बता दें अभी तक जिन भी किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं. सरकार की ओर से सभी लाभार्थियों की पूरी लिस्ट अपलोड कर दी जाती है. इतना ही नहीं आपके आवेदन की स्थिति क्या है. इसकी जानकारी किसान आधार नंबर/ अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर के जरिये भी मालूम कर सकते हैं.

pmkisan.gov.in पर ऑनलाइन देंखे अपना नाम

अगर आपने इस योजना को फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहते हैं तो आपके लिए सरकार ने अब यह सुविधा ऑनलाइन भी मुहैया करा दी है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

अब तक मिली किसानों को किस्त

1- पीएम किसान योजना पहली किस्त - फरवरी 2019 में जारी की गई थी

2- पीएम किसान योजना दूसरी किस्त - 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी

3- पीएम किसान योजना तीसरी किस्त - अगस्त में जारी की गई थी

4- पीएम किसान योजना चौथी किस्त - जनवरी 2020 में जारी की गई

5- पीएम किसान योजना 5वीं किस्त - 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई

6- पीएम किसान योजना छठी किस्त - 1 अगस्त से पैसा आना शुरू

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 अब तक जारी किए जा चुके हैं 17,100 करोड़ रुपए 

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की छठी किस्त जारी हो चुकी है. इस योजना के तहत किसानों को 17,100 करोड़ रुपए की एकमुश्त रकम जारी की जा चुकी है. केंद्र सरकार के मुताबिक अब तक इस स्कीम के तहत 9.9 करोड़ किसानों को 75,000 करोड़ रुपए की रकम जारी की जा चुकी है.